live
S M L

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में 1 की मौत

जम्मू, श्रीनगर, राजौरी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

Updated On: Jan 31, 2018 01:40 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में 1 की मौत

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके दोपहर करीब 12.40 बजे महसूस किए गए हैं. जम्मू, श्रीनगर, राजौरी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

इसके अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर हिंदूकुश इलाके में बताया जा रहा है और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 बताई जा रही है.

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, बलूचिस्तान के लसबेला में 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की संभावना है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के डायरेक्टर, वीके गहलोत ने कहा है कि अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र सतह से करीब 190 किलोमीटर नीचे है, जिसकी कारण दिल्ली और कश्मीर में काफी तेज झटके महसूस किए गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi