live
S M L

चेन्नई में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

बंगाल की खाड़ी में भी मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है

Updated On: Feb 12, 2019 11:27 AM IST

FP Staff

0
चेन्नई में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

चेन्नई में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.9 महसूस की गई. इस भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में सतह से 10 कीलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.

इस भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए. स्‍थानीय प्रशासन ने लोगों से अभी कुछ देर के लिए घरों से बाहर रहने की हिदायत दी है.

इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. ये भूकंप इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर निकलकर पार्क में इकट्ठा हो गए.

इससे पहले दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई था. इसमें भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदुकुश की पहाड़ियों में बताया गया था. 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत भारत के उत्तरी हिस्सों में महसूस किए गए थे.

पिछले दस दिनों में 8 भूकंप

पिछले दस दिनों में पूरे भारत में आठ बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जबकि उत्तर भारत में ये चार बार महसूस किया जा चुका है. जिसमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi