विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय की चार साल की उपलब्धियों का ब्योरा पेश. इस मौके पर उन्होंने अपने दो जूनियर मंत्रियों वीके सिंह और एमजे अकबर के साथ एक पुस्तक का भी विमोचन किया.
EAM Sushma Swaraj along with minister VK Singh & MJ Akbar releases book on MEA achievements in last 4 years. pic.twitter.com/lGKfKXv6by
— ANI (@ANI) May 28, 2018
ब्रिटेन की इस बात पर कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को भारतीय जेलों में नहीं रखा जाना चाहिए, सुषमा स्वराज ने ऐतराज जताते हुए कहा कि ब्रिटेन हमें जेलों के मामले में लेक्चर न दे. ब्रिटेन पहले यह देखे कि इन्हीं जेलों में उसने गांधी और नेहरू को रखा था.
#WATCH EAM Sushma Swaraj responding to a question on extradition of Vijay Mallya says 'PM Modi told British PM Theresa May that UK courts asking about the condition of Indian jails is not right, as these are the same prisons where they had jailed our leaders like Gandhi and Nehru pic.twitter.com/nLefxOVfY3
— ANI (@ANI) May 28, 2018
इस मामले में स्वराज ने कहा, कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे से कहा कि ब्रिटिश कोर्ट भारतीय जेलों की दशा पर सवाल उठा रहा है, यह बात सही नहीं है. यही वे जेल हैं जहां ब्रिटेन ने गांधी और नेहरू को रखा था.
स्वराज ने अपने संबोधन में कहा, मैं यह सुनकर हैरत में थी कि अपने देश के नेता कई देश ऐसे हैं जहां का वे दौरा नहीं करते. जब हमारी सरकार बनी तो हमने तय किया कि संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में दर्ज 192 देशों का हम दौरा करेंगे और मंत्री स्तर की वार्ता करेंगे. हमने अबतक 186 देशों से वार्ता कर भी ली है.
विदेश मंत्री ने आगे कहा, दुनिया के कई देशों में 90 हजार भारतवंशियों को बचाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों का दौरा कर वहां फंसे भारतीयों को कड़ी सजा से मुक्ति दिलाई. आज अलग-अलग देशों में रहने वाले भारतीय सुख-चैन की जिंदगी गुजार रहे हैं.
90,000 people from Indian community have been rescued from various places. In his visits to many countries, PM has saved many people from severe punishments. Today, Indians living overseas are living peacefully: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/GOKTTheaOc
— ANI (@ANI) May 28, 2018
सुषमा स्वराज ने कहा, मुझे एक शख्स ने ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि उसे मानसरोवर झील में स्नान करने की इजाजत नहीं मिली. ऐसी कोई बात नहीं है. मानसरोवर झील में हमेशा एक नीयत स्थान तय होता है जहां आप स्नान कर सकते हैं. ऐसा नहीं होता कि जहां चाहें वहां डुबकी लगाएं.
We never said we are not ready for talks, but there is a caveat. Terror and talks cannot go together, be it post elections(Pakistan general elections scheduled for July 25) or even before. Jab seema par janaze uth rahe hon,to baatcheet ki awaaz acchi nahi lagti: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/8pN4uNUlz1
— ANI (@ANI) May 28, 2018
भारत-पाक संबंधों के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि बात नहीं करेंगे लेकिन इसकी एक शर्त है. आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. यह चुनाव से पहले (25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव है) हो या बाद में. जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हों तो बातचीत की आवाज अच्छी नहीं लगती.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.