live
S M L

आरक्षण को लेकर DUTA ने खत्म किया प्रदर्शन

डूटा ने बताया कि वाइस चांसलर और शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के बीच बैठक के बाद गतिरोध समाप्त हुआ

Updated On: Jun 18, 2018 10:30 AM IST

Bhasha

0
आरक्षण को लेकर DUTA ने खत्म किया प्रदर्शन

दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन और दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के बीच कई मुद्दों पर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है. इस गतिरोध में नए शिक्षकों के लिए आरक्षण व्यवस्था का मुद्दा भी शामिल था. डूटा ने बताया कि वाइस चांसलर और शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के बीच बैठक के बाद गतिरोध समाप्त हुआ.

डूटा ने रविवार को बताया कि कुलपति ने आरक्षण रोस्टर को लेकर यूजीसी के पांच मार्च की अधिसूचना पर गौर किया और डूटा को आश्वासन दिया कि डीयू कोशिश करेगा कि सभी अस्थाई शिक्षकों की सेवा को नए सेशन में जारी रखा जाए. उन्होंने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट में दो जुलाई को होने वाली सुनवाई पर निर्भर करेगा.

वाइस चांसलर ने डूटा से अपील की कि छात्रों के हित में महीने भर से चल रहे मूल्यांकन बहिष्कार को वापस लिया जाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi