live
S M L

DUSU चुनाव: AISA अध्यक्ष कवलप्रीत कौर पर हमला, ABVP पर लगाया आरोप

कवलप्रीत ने आपबीती फेसबुक पर बताई है. यहां उन्होंने बताया कि ABVP के दो छात्रों ने हमें थप्पड़ मारा और छेड़छाड़ भी की. इसके साथ उन्होंने गार्ड पर भी ABVP का साथ देने का आरोप लगाया है

Updated On: Aug 31, 2018 05:21 PM IST

FP Staff

0
DUSU चुनाव: AISA अध्यक्ष कवलप्रीत कौर पर हमला, ABVP पर लगाया आरोप

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के चुनाव 12 सितंबर को होंगे. चुनाव के लिए सभी छात्र संगठनों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और AISA की अध्यक्ष कवलप्रीत कौर पर हमला हुआ है.

कवलप्रीत ने आपबीती फेसबुक पर बताई है. यहां उन्होंने बताया कि ABVP के दो छात्रों ने हमें थप्पड़ मारा और छेड़छाड़ भी की. इसके साथ उन्होंने गार्ड पर भी ABVP का साथ देने का आरोप लगाया है.

कवलप्रीत पर यह हमला दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में गुरुवार सुबह हुआ. कवलप्रीत के मुताबिक, उन पर हमला तब हुआ जब वह यहां प्रचार करने गई थीं. कवलप्रीत ने आरोप लगाया कि इस दौरान दो ABVP के छात्र महिला गार्ड को ले आए और उनकी तलाशी ली गई. इसके साथ दोनों छात्रों ने कवलप्रीत का वीडियो बना लिया. इसका विरोध करने पर छात्रों ने उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi