live
S M L

पूरे देश में बरपा आंधी-तूफान का कहर, 63 लोगों की मौत, कई राज्यों में आई तबाही

दिल्ली एनसीआर में 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी में दो लोगों की मौत हो गई

Updated On: May 14, 2018 11:15 AM IST

FP Staff

0
पूरे देश में बरपा आंधी-तूफान का कहर, 63 लोगों की मौत, कई राज्यों में आई तबाही

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई. तूफान के कारण कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोग मारे गए.

आंध्र प्रदेश में नौ और दिल्ली में दो लोगों के मरने की खबर है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर आई भीषण आंधी के चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए, जिससे कई घंटों तक रोड, रेल और हवाई यातायात ठप हो गया.

न्यूज एजेंसी ANI ने बुलंदशहर में दिल्ली-कानुपर हाईवे की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें कई गाड़ियां पलटी हुई दिख रही हैं. एजेंसी ने बताया कि आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी, जिससे हाईवे से गुजर रहे ट्रक और कारें पलट गईं.

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश हुई.

नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, देश के कुछ हिस्सों में आंधी के चलते लोगों की मौत की सूचना से दुखी हूं. शोक संतप्त परिजन को मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

आंधी के चलते लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मृतकों के शोक संतप्त परिजन को हर संभव मदद करने के लिए कहा. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए.

दिल्ली एनसीआर में 9 लोग मरे

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के चलते दो लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. इसके चलते विमान, रेल और मेट्रो पर काफी असर पड़ा.

70 फ्लाइट्स डायवर्ट

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमानों आवाजाही करीब ढाई घंटे तक रुकी रही. तकरीबन 70 उड़ानों का अन्य जगहों के लिए डायवर्ट किया गया. उन्होंने बताया कि स्थिति रात करीब नौ बजे सामान्य हुई.

सूत्रों ने बताया कि काठमांडू, रियाद, कोलंबो, जेद्दा, काबुल के लिए उड़ानों में देरी हुई, जबकि टोक्यो, नेवार्क और कोलंबो से आने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.

जहां-तहां मेट्रो भी रुकी

दिल्ली मेट्रो में बिजली के ओवरहेड तार गिर जाने कारण वायलेट और ब्लू लाइनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार सर्विस पांच बजे से पांच बजकर 40 मिनट तक प्रभावित रहीं. निगम ने एक बयान में कहा कि ओखला और जसोला के बीच आंधी की वजह से एक पेड़ के ओवरहेड तार पर गिर जाने के कारण ऐसा हुआ. पांच बजकर 40 मिनट पर सेवाएं सामान्य हुई.

उन्होंने कहा कि इसी तरह ब्लू लाइन पर नोएडा और नोएडा सिटी सेंटर के बीच सवा छह बजे से छह बजकर पचास मिनट तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं. इंद्रप्रस्थ और करोल बाग के बीच भी मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अध्यक्ष जी पी शर्मा ने बताया कि दिल्ली के ऊपर घने काले बादल छाये रहे. इसका असर न सिर्फ दिल्ली बल्कि पानीपत, झज्जर, रोहतक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रहा.

पश्चिम बंगाल के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों के मरने की सूचना है. इस दौरान बिजली गिरने से 15 लोग घायल हो गए. आंध्र प्रदेश में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो जाने की रिपोर्ट है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi