पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई. तूफान के कारण कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोग मारे गए.
आंध्र प्रदेश में नौ और दिल्ली में दो लोगों के मरने की खबर है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर आई भीषण आंधी के चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए, जिससे कई घंटों तक रोड, रेल और हवाई यातायात ठप हो गया.
न्यूज एजेंसी ANI ने बुलंदशहर में दिल्ली-कानुपर हाईवे की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें कई गाड़ियां पलटी हुई दिख रही हैं. एजेंसी ने बताया कि आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी, जिससे हाईवे से गुजर रहे ट्रक और कारें पलट गईं.
Several vehicles turned turtle and fell on each other on Delhi-Kanpur Highway, following heavy rainfall and dust storm in #Bulandshahr, yesterday pic.twitter.com/IU6eL8kzEG
— ANI UP (@ANINewsUP) May 14, 2018
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश हुई.
नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, देश के कुछ हिस्सों में आंधी के चलते लोगों की मौत की सूचना से दुखी हूं. शोक संतप्त परिजन को मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
Saddened by the loss of lives due to storms in some parts of the country. Condolences to the bereaved families. I pray for the speedy recovery of those injured. Asked officials to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2018
आंधी के चलते लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मृतकों के शोक संतप्त परिजन को हर संभव मदद करने के लिए कहा. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए.
At least 18 people have been reportedly killed in lightening strikes in Andhra Pradesh, Telangana and West Bengal today. My condolences to their families. I urge Congress party workers to provide all possible assistance to the bereaved families.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2018
दिल्ली एनसीआर में 9 लोग मरे
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में 109 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के चलते दो लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. इसके चलते विमान, रेल और मेट्रो पर काफी असर पड़ा.
Trees in #Delhi's Dhaula Kuan area have fallen down after heavy rainfall & thunderstorm struck the region. pic.twitter.com/7BlrRE7KC0
— ANI (@ANI) May 13, 2018
70 फ्लाइट्स डायवर्ट
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमानों आवाजाही करीब ढाई घंटे तक रुकी रही. तकरीबन 70 उड़ानों का अन्य जगहों के लिए डायवर्ट किया गया. उन्होंने बताया कि स्थिति रात करीब नौ बजे सामान्य हुई.
Number of flight diversions at Delhi's Indira Gandhi International Airport due to bad weather conditions goes up to 70. pic.twitter.com/tdETtZNMRb
— ANI (@ANI) May 13, 2018
सूत्रों ने बताया कि काठमांडू, रियाद, कोलंबो, जेद्दा, काबुल के लिए उड़ानों में देरी हुई, जबकि टोक्यो, नेवार्क और कोलंबो से आने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.
जहां-तहां मेट्रो भी रुकी
दिल्ली मेट्रो में बिजली के ओवरहेड तार गिर जाने कारण वायलेट और ब्लू लाइनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार सर्विस पांच बजे से पांच बजकर 40 मिनट तक प्रभावित रहीं. निगम ने एक बयान में कहा कि ओखला और जसोला के बीच आंधी की वजह से एक पेड़ के ओवरहेड तार पर गिर जाने के कारण ऐसा हुआ. पांच बजकर 40 मिनट पर सेवाएं सामान्य हुई.
उन्होंने कहा कि इसी तरह ब्लू लाइन पर नोएडा और नोएडा सिटी सेंटर के बीच सवा छह बजे से छह बजकर पचास मिनट तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं. इंद्रप्रस्थ और करोल बाग के बीच भी मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अध्यक्ष जी पी शर्मा ने बताया कि दिल्ली के ऊपर घने काले बादल छाये रहे. इसका असर न सिर्फ दिल्ली बल्कि पानीपत, झज्जर, रोहतक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रहा.
पश्चिम बंगाल के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों के मरने की सूचना है. इस दौरान बिजली गिरने से 15 लोग घायल हो गए. आंध्र प्रदेश में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो जाने की रिपोर्ट है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.