live
S M L

डिलीवरी के दौरान दो भागों में बंटा नवजात: डॉक्टरों ने झटके से खींचा, सिर रह गया अंदर

स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले इन दो लोगों के खिलाफ आरोप है कि इनकी ही लापरवाहियों की वजह से प्रसव के दौरान बच्चे का शरीर दो भागों में विभाजित हो गया

Updated On: Jan 11, 2019 02:54 PM IST

FP Staff

0
डिलीवरी के दौरान दो भागों में बंटा नवजात: डॉक्टरों ने झटके से खींचा, सिर रह गया अंदर

राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर जिले में एक महिला के प्रसव के दौरान कथित लापरवाही के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में काम करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले इन दो लोगों के खिलाफ आरोप है कि इनकी ही लापरवाहियों की वजह से प्रसव के दौरान बच्चे का शरीर दो भागों में विभाजित हो गया.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर अनुसार नवजात के पिता त्रिलोक सिंह ने कहा, 'मैं अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 6 जनवरी को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. प्रसव में मदद के लिए कंपाउंडर ने दूसरे व्यक्ति को बुलाया. थोड़ी ही देर बाद, जब मेरी पत्नी गंभीर दर्द में थी, तो उन्होंने कहा कि प्रसव में जटिलताएं हैं और बच्चा जीवित नहीं बच सकेगा.

ऐसे में उन्होंने हमें जैसलमेर ट्रांसफर कर दिया. फिर जैसलमेर से हमें जोधपुर भेजा गया. जोधपुर पहुंच कर हमें डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का शरीर तो दो भागों में विभाजित हो चुका है. मां के पेट में केवल बच्चे का सिर है. शरीर तो पहले ही निकाल लिया गया है. '

हमें यह बात सुनकर बड़ा धक्का लगा. यह हत्या है. जब वे जानते थे कि बच्चा उनकी लापरवाही के कारण मर गया है, तो उन्होंने हमें गुमराह क्यों किया?उन्होंने यह दावा किया कि ये सब जानते हुए भी सीएचसी के कर्मचारियों ने उनके और उनके रिश्तेदारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया.'

वहीं स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी जुझार सिंह और अमृत लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए और 336 के तहत मंगलवार देर रात मामला दर्ज कर लिया गया है.रामगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ जालम सिंह ने कहा कि हमने अस्पताल से अन्य आधे शरीर को बरामद कर लिया है और शरीर का पोस्टमार्टम भी कर लिया गया है.वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi