दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच हुई हिंसक झड़प और पुलिस से भिड़ंत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है.
पुलिस ने छात्रों और मीडियाकर्मियों से मारपीट करने वाले तीन पुलिसवालों की पहचान कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
घटना के बाद कैंपस में पसरे तनाव के बीच गुरुवार को वामपंथी छात्र संगठन ने पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. नाराज छात्र इस घटना में शामिल आरोपियों और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.3 policemen identified & placed under suspension for high-handedness with media persons and students in #RamjasCollege incident yesterday.
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017
छात्रों के अलग-अलग संगठनों ने डीयू से लेकर पुलिस हेडक्वार्टर तक मार्च निकाला. इसे देखते हुए पुलिस ने दोनों जगहों पर सुबह से जबरदस्त पहरा बिठाया हुआ है. इस दौरान पुलिस आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास करती दिखी.
पुलिस ने बुधवार को हुई हिंसक झड़प के मामले में केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी (उत्तर) जतिन नरवाल के मुताबिक बुधवार को झड़प की घटना में 11 छात्र और 8 पुलिसवालों को चोट आई है. जबकि, एक एसआई का हाथ टूट गया है.It's regrettable that journalists were beaten, those students will be identified &suspended: SBK Singh,Special CP on #RamjasCollege incident pic.twitter.com/lgAAPOBShA
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017
पुलिस पर छात्रों और मीडियाकर्मियों से मारपीट के आरोपों पर डीसीपी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. मीडिया संगठनों से उन पुलिसकर्मियों की फोटो और वीडियो मांगे गए हैं, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.