सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. 2017-18 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए यह दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ लिस्ट है. सेंट स्टीफंस दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे कॉलेजों से अलग कट-ऑफ सूची जारी करता है. छात्र कॉलेजी की आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर जाकर कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, 24 हजार से अधिक छात्रों ने सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन किया है. एप्टीट्यूड टेस्ट में हिस्सा लेने वाले छात्र इस टेस्ट के नतीजे 15 जून 2017 को देख सकते हैं.
पहली कट-ऑफ लिस्ट में बीए प्रोग्राम, इकोनॉमिक्स, गणित, इतिहास, अंग्रेजी, फिलॉसफी, संस्कृत, केमिस्ट्री, फिजिक्स और बीएससी प्रोग्राम विषय के कट-ऑफ शामिल हैं. कट-ऑफ सूची के बाद इंटरव्यू की तारीखें भी जारी की जाएंगी. यह गुरुवार को आएगा.
St Stephens College- Undergraduate First Cut Off List (General category):
बीए प्रोग्राम- 97 (कॉमर्स), 95 (ह्यूमैनिटीज), 96.5 (साइंस)
इकोनॉमिक्स Economics- 98.5 (कॉमर्स), 97.5 (ह्यूमैनिटीज), 97.5 (साइंस)
गणित- 97 (कॉमर्स), 96 (ह्यूमैनिटीज), 97 (साइंस)
अंग्रेजी- 98.5 (कॉमर्स), 97.25 (ह्यूमैनिटीज), 98 (साइंस)
इतिहास- 97.75 (कॉमर्स), 96 (ह्यूमैनिटीज), 97 (साइंस)
फिलॉसफी- 97 (कॉमर्स), 95 (ह्यूमैनिटीज), 95.5 (साइंस)
संस्कृत- 70 (कॉमर्स), 70 (ह्यूमैनिटीज), 70 (साइंस)
केमिस्ट्री- 96.33 (पीसीएम)
फिजिक्स- 96.66 (पीसीएम)
बीएससी प्रोग्राम- 95 (पीसीएम)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.