live
S M L

शराब के नशे में खुद का ही कातिल बना यह शख्स, किचेन के चाकू से काटा गुप्तांग

ननजप्पा के बेटे ने बताया कि उसका बाप अब इस दुनिया में नहीं रहा. शराब की लत की वजह से उनकी मौत हो गई

Updated On: Dec 17, 2018 06:32 PM IST

FP Staff

0
शराब के नशे में खुद का ही कातिल बना यह शख्स, किचेन के चाकू से काटा गुप्तांग

कर्नाटक के उत्तर बेंगलूरू में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ जिसमें एक 57 साल के मजदूर की मौत हो गई. इस मजदूर का नाम ननजप्पा था और वह शराब पीने का बहुत शौकीन था.

टीओआई के मुताबिक ननजप्पा के बेटे ने बताया कि उसका बाप अब इस दुनिया में नहीं रहा. शराब की लत की वजह से उनकी मौत हो गई. दरअसल ननजप्पा शनिवार सुबह जैसे ही सोकर उठा, उसने शराब पी ली थी.

रात में जब उसका बेटा घर लौटा तो उसने बताया कि ननजप्पा अचानक चीखा. जब बेटे ने देखा तो ननजप्पा नशे की हालत में अपना गुप्तांग काट चुका था और उसका लगातार खून बह रहा था.

बेटा फौरन ननजप्पा को हॉस्पिटल ले जाने की तैयारियों में लग गया लेकिन ननजप्पा ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक ननजप्पा ने गुप्तांग को काटने के लिए किचेन के चाकू का प्रयोग किया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले से जुड़ी कोई खबर अब तक नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के महज दो घंटे बाद ही कमलनाथ ने कर दिया किसानों का कर्जा माफ

ये भी पढ़ें: 1984 Riots: जब दंगों के 27 साल बाद मिली सिखों की सामूहिक कब्रगाह

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi