live
S M L

DRDO में वैज्ञानिक बी के पदों पर निकली वकैंसी, मिलेगी 80 हजार सैलरी

इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को आईआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के साथ-साथ लैब में रिसर्च करने का मौका भी मिलेगा

Updated On: May 11, 2018 07:06 PM IST

FP Staff

0
DRDO में वैज्ञानिक बी के पदों पर निकली वकैंसी, मिलेगी 80 हजार सैलरी

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने DRDO Recruitment 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वैज्ञानिक बी पद के 41 भर्तियों के लिए डीआरडीओ के आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर यह जारी किया गया है. इन पदों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को 80 हजार रुपए का वेतन मिलेगा. इन पदों पर आवेदन करने करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष तय की गई है.

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का इंजीनियरिंग से फर्स्ट डिवीजन होना अनिवार्य है. इसके लिए डीआरडीओ विस्तृत जानकारी के साथ जल्द ही रोजगार समाचार और अपने आधिकारिक वेबहसाइट पर विज्ञापन निकालेगा.

डीआरडीओ में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा. जिससे उन्हें यह जानकारी प्राप्त हो सके कि कैसे और कब फॉर्म को भरना है.

इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा और रिसर्च करने का मौका भी मिलेगा. वे आईआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के साथ-साथ लैब में रिसर्च भी कर पाएंगे.

आधिकारिक नोटिफिकेशन आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi