live
S M L

डाउनलोड करें दिल्ली पुलिस का ये ऐप और जीते बड़ा इनाम

जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दिल्ली पुलिस एक इनोवेटिव आइडिया लेकर आई है

Updated On: Sep 04, 2018 02:22 PM IST

FP Staff

0
डाउनलोड करें दिल्ली पुलिस का ये ऐप और जीते बड़ा इनाम

जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दिल्ली पुलिस एक इनोवेटिव आइडिया लेकर आई है. दिल्ली पुलिस के इस कदम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही नियम तोड़ने वालों की शिकायत करने वालों को इनाम भी मिलेगा.

अगर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो इसकी शिकायत करने के लिए आपको थाने नहीं जाना पडेगा. बल्कि आप 'ट्रैफिक सेंटीनल' पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. 'ट्रैफिक सेंटीनल' दिल्ली पुलिस का ऑफिशियल ऐप है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर अपने इस ऐप की जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है, 'ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायत करें और बढ़िया इनाम पाएं. डाउनलोड करें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक सेंटीनल ऐप.'

दरअसल में ट्रैफिक सेंटीनल तीन दिसंबर, 2015 को लॉन्च हुई ट्रैफिक सेंटीनल स्कीम (TMS) का अपग्रैडेशन है. टीएमएस को दिल्ली में ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था में जनता का योगदान बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति फोटो या वीडियो के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले की शिकायत दर्ज करा सकता है. शिकायत करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस की ओर बड़ा इनाम दिया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi