live
S M L

डोर स्टेप डिलीवरी: इन 40 सर्विसेज के लिए ऐसे करें आवेदन

दिल्ली सरकार इन 40 सेवाओं के लिए एक खास नंबर जारी करेगी. आवेदक को उस नंबर पर फोन करके 'मोबाइल सहायक' से टाइम लेना होगा

Updated On: Sep 10, 2018 01:25 PM IST

FP Staff

0
डोर स्टेप डिलीवरी: इन 40 सर्विसेज के लिए ऐसे करें आवेदन

दिल्ली सरकार ने सोमवार से डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत कर दी है. शुरुआत में इसके तहत 40 सेवाओं की डिलीवरी आपके घर पर की जाएगी. आम आदमी पार्टी सरकार की कोशिश है कि इस मुहिम से दिल्ली की जनता को ना दफ्तरों का चक्कर लगाना होगा और ना ही बिचौलिए के चक्कर में फंसना होगा.

दिल्ली सरकार ने जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मैरेज सर्टिफिकेट, नया वाटर कनेक्शन सहित 40 सेवाओं की होम सर्विस दी जाएगी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा है कि बाद में ये सर्विेसेज की संख्या बढ़ाकर 70 कर दी जाएगी.

doorstep

कैसे मिलेगी यह सर्विस?

दिल्ली सरकार ने इन 40 सेवाओं के लिए एक खास नंबर जारी किया है. यह नंबर है 1076. आवेदक को इस नंबर पर फोन करके 'मोबाइल सहायक' से टाइम लेना होगा. आप जो वक्त तय करेंगे मोबाइल सहायक उसी वक्त आपके घर आएंगे. सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कभी भी आप मोबाइल सहायक को बुला सकते हैं. आपके बताए वक्त पर मोबाइल सहायक टैबलेट लेकर आएगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करेगा. इसके बदले वह आपसे 50 रुपए की फीस लेगा. इसके बाद आपका मनचाहा सर्टिफिकेट आपके पास पहुंच जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi