दिल्ली सरकार ने सोमवार से डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत कर दी है. शुरुआत में इसके तहत 40 सेवाओं की डिलीवरी आपके घर पर की जाएगी. आम आदमी पार्टी सरकार की कोशिश है कि इस मुहिम से दिल्ली की जनता को ना दफ्तरों का चक्कर लगाना होगा और ना ही बिचौलिए के चक्कर में फंसना होगा.
दिल्ली सरकार ने जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मैरेज सर्टिफिकेट, नया वाटर कनेक्शन सहित 40 सेवाओं की होम सर्विस दी जाएगी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा है कि बाद में ये सर्विेसेज की संख्या बढ़ाकर 70 कर दी जाएगी.
कैसे मिलेगी यह सर्विस?
दिल्ली सरकार ने इन 40 सेवाओं के लिए एक खास नंबर जारी किया है. यह नंबर है 1076. आवेदक को इस नंबर पर फोन करके 'मोबाइल सहायक' से टाइम लेना होगा. आप जो वक्त तय करेंगे मोबाइल सहायक उसी वक्त आपके घर आएंगे. सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कभी भी आप मोबाइल सहायक को बुला सकते हैं. आपके बताए वक्त पर मोबाइल सहायक टैबलेट लेकर आएगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करेगा. इसके बदले वह आपसे 50 रुपए की फीस लेगा. इसके बाद आपका मनचाहा सर्टिफिकेट आपके पास पहुंच जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.