देशभर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े हुए डॉक्टर्स मंगलवार को हड़ताल पर हैं.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रविंद्र राणा के मुताबिक देश भर के डॉक्टर अपनी मांगों के समर्थन में देशव्यापी बंद रख रहे हैं और दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हमारी बैठक होगी.
अस्पतालों का बयान- इमरजेंसी सेवाएं जारी
डॉक्टर्स के साथ हो रही हिंसा के विरोध में आज बड़ी संख्या डॉक्टर्स दिल्ली के राजघाट के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में डॉक्टर जमा हुए हैं. डॉक्टर राजघाट से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक मार्च करेंगे.
आइएमए की इस हड़ताल से मरीजों को भारी परेशानी होने का अनुमान है. देशभर के कई अस्पताल आज बंद हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासनों का कहना है कि आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.
एक लाख से अधिक डॉक्टर्स के समर्थन का दावा
एनडीटीवी के मुताबिक करीब 60,000 से अधिक डॉक्टर्स राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आईएमए का दावा है कि तकरीबन 1,35,000 डॉक्टर्स ने इस हड़ताल का समर्थन किया है.
एसोसिएशन का कहना है कि देशभर में डॉक्टर्स पर हो रहे हमले, पीएनडीटी एक्ट समेत ऐसे 5 मुद्दे हैं जिन पर इनका विरोध है.
मांगें पूरी करो वर्ना अनिश्चितकालीन होगी हड़ताल
आईएमए से जुड़े चिकित्सक पिछले काफी समय से मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे है. लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है. इसलिए मंगलवार को एसोसिएशन से जुड़े सभी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता तो एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.