यदि आप किसी नए शहर में छुट्टी पर गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आपको कहां जाना है, तो आप कई बार Google मैप्स का उपयोग करते हैं. न्यूज 18 की खबर के अनुसार आप इसकी मदद से यह पता करते हैं कि आप कहां हैं और कहां जा सकते हैं. हालांकि Google मैप पर सुझाए गए कुछ मार्ग हमेशा सही हो ऐसा जरूरी नहीं. ये मैप कई बार लोगों को बंद फाटक, दीवारों और कभी-कभी कुछ ऐसी सड़कों जिनकों कभी देखा ही नहीं गया है पर पहुंचा देता है.
Hahaha. @googlemaps what's the route to Baga beach? Photo credits: masud. pic.twitter.com/0K2wK2TQD2
— Sumanth Raj Urs (@tweesumz) February 16, 2019
Goa - googling https://t.co/8mJjMiMgJP
— SANKAR GANESAN (@Sankar_1970) February 17, 2019
गूगल मैप में लोगों को पार्क और नहरों के माध्यम से भी रास्ता दिखाया जाता है. कभी-कभी Google मैप्स से लगता है कि आप अपने सामने दीवार को माप सकते हैं और फिर उसके बाद 300 मीटर सीधे जाना है. हालांकि जब तक आप नहीं जानते कि आप कहां जा रहे हैं, आपके पास आमतौर पर Google मानचित्र का अनुसरण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है.
Increasingly the internet drives everyone and everything in the real world. What if this is a growth hack by the shops And businesses on this road ? https://t.co/f0M3W6vp1u
— Kushal Bhagia (@kushalbhagia) February 16, 2019
इसी बात का ध्यान रखते हुए बागा बीच पर गोवा में एक बैनर लोगों को चेतावनी दे रहा है कि वह लोकप्रिय पर्यटन स्थल, बागा बीच पर गलत रास्ते पर हैं. इस बैनर पर लिखा है- आपको Google मानचित्र द्वारा मूर्ख बनाया गया है. यह सड़क आपको बागा बीच तक नहीं ले जाती !!! वापस मुड़ें और बाएं तरफ जाएं. बागा यहां से 1 किलोमीटर दूर है. यह आपको सही रास्ते पर लाने के लिए भी मार्गदर्शन करता है. ट्विटर पर इस बैनर की तस्वीर को पोस्ट किए जाने के बाद कई लोगों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त की गई हैं, जो Google मैप्स के चलते परेशानी का सामना करते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.