live
S M L

डीएनडी टोल फिलहाल फ्री रहेगा, 8 हफ्तों तक वसूली पर रोक जारी

डीएनडी टोल फिलहाल फ्री रहेगा

Updated On: Jan 23, 2017 12:03 PM IST

FP Staff

0
डीएनडी टोल फिलहाल फ्री रहेगा, 8 हफ्तों तक वसूली पर रोक जारी

दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी टोल फिलहाल फ्री रहेगा. सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में चल रही सुनवाई में कोर्ट ने टोल कंपनी के खातों की जांच के लिए 8 हफ्तों का वक्त दिया  है. इन 8 हफ्तों में टोल कंपनी के खातों की जांच सीएजी करेगी. जांच रिपोर्ट के बाद ही सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई फैसला देगी.

सीएजी ने कोर्ट को बताया है कि अभी तक जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है. इस संबंध में सीएजी ने कहा कि उसे टोल कंपनी के खातों की जांच के लिए कुछ और वक्त चाहिए. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीएजी को खातों की जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था.

सुप्रीम कोर्ट सीएजी से ये पता करने की कोशिश कर रही है कि डीएनडी को बनाने में कितना खर्च आया और अब तक कंपनी कितने पैसों की वसूली कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने टोल वसूलने पर लगी रोक को हटाने से भी इनकार कर दिया था.

डीएनडी टोल कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि अभी तक कंपनी ने रोड के कंस्ट्रक्शन में जितना खर्च किया है वो नहीं वसूल पाई है. टोल वसूली पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. जिस पर सुनवाई चल रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi