मंगलवार की शाम डीएमके के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पू्र्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का कावेरी अस्पताल में लंबी बीमारी की वजह से कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. करुणानिधि लंबे वक्त से भारतीय राजनीति में सक्रिय थे. करुणानिधि के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई नेताओं और प्रसिद्ध लोगों ने शोक जताया है.
पीएम मोदी ने करुणानिधि की मौत पर चार ट्वीट करके उन्हें याद किया है और श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि कलाइग्नर करुणानिधि के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है. वो भारत के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे. हमने एक जननेता, शानदार विचारक, कुशल लेखक और एक ऐसे व्यक्ति को खोया है जो हमेशा गरीबों और हाशिए के लोगों की भलाई के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था.
Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi. He was one of the senior most leaders of India.
We have lost a deep-rooted mass leader, prolific thinker, accomplished writer and a stalwart whose life was devoted to the welfare of the poor and the marginalised. pic.twitter.com/jOZ3BOIZMj— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
पीएम मोदी ने करुणानिधि के राजनीतिक योगदान को याद करते हुए ट्वीट किया कि कलाइग्नर करुणानिधि क्षेत्रीय आकांक्षाओं के साथ-साथ राष्ट्र के विकास के लिए भी खड़े रहे. वो तमिलों की भलाई के लिए लगातार समर्पित रहे और यह सुनिश्चित किया कि तमिलनाडु की आवाज को प्रभावशाली रूप में सुना जा सके.
Kalaignar Karunanidhi stood for regional aspirations as well as national progress. He was steadfastly committed to the welfare of Tamils and ensured that Tamil Nadu’s voice was effectively heard. pic.twitter.com/l7ypa1HJNC
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे करुणानिधि से कई बार मिलने का अवसर मिला. नीतियों को लेकर उनकी गहरी समझ थी और वो समाज कल्याण पर जोर दिया करते थे. वो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध थे और आपातकाल के समय उनके जबरदस्त विरोध को हमेशा याद रखा जाएगा.
I have had the opportunity of interacting with Karunanidhi Ji on several occasions. His understanding of policy and emphasis on social welfare stood out. Firmly committed to democratic ideals, his strong opposition to the Emergency will always be remembered. pic.twitter.com/cbMiMPRy7l
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ है. भारत और खासकर तमिलनाडु को उनकी बहुत याद आएगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.
My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करुणानिधि के निधन पर हिंदी, अंग्रेजी और तमिल ट्वीट करके शोक व्यक्त किया.
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
திரு.கருணாநிதி அவர்களின் மறைவு அறிந்து வேதனை அடைந்தேன். கலைஞர் என்று அன்போடு அழைக்கப்பட்டவர் நம் வாழ்வில் வல்லமைமிக்க மரபினை விட்டுச் சென்றிருக்கிறார். எனது ஆழ்ந்த இரங்களை அவரது குடும்பத்தாருக்கும், மற்றும் கோடிக்கணக்கான மக்களுக்கும் தெரிவித்துக் கொள்கிறேன்.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
Extremely sad to learn of the passing of Thiru M. Karunanidhi. A doyen of our public life, as a contributor to the development of Tamil Nadu and of India he has few peers. Our country is poorer today. My condolences to his family and millions of well-wishers #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके लिखा कि एक महान नेता के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. यह राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
Feel v sad to hear about the demise of this great leader. May his soul rest in peace. Its a great loss to the nation. https://t.co/fymujgcmMI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2018
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश ने एक महान नेता को खो दिया. हमारी संवेदनाएं पूरे डीएमके परिवार के साथ है. कांग्रेस पार्टी ने अपने एक महत्वपूर्ण दोस्त को खो दिया. यह ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है.
Country has lost a great leader. Our condolences to the entire DMK family. Congress party has lost an important friend. A loss that will be difficult to recoup: Randeep Surjewala, Congress, on #Karunanidhi pic.twitter.com/EtqfplY6hQ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का काला दिन, जिसे मैं भूल नहीं सकता क्योंकि मैंने अपने कलाइग्नर को खो दिया.
Today is a black day in my life, one which I can never forget as I lost my #Kalaignar. I pray for his soul: Rajinikanth on #Karunanidhi (file pic) pic.twitter.com/R8ociRQSsN
— ANI (@ANI) August 7, 2018
तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने भी करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे उनकी मौत की खबर सुनकर दुख हुआ. डीएमके के प्रमुख एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने, राजनीति, सिनेमा और साहित्य तीनों में योगदान दिया है.
It is saddening to know about the demise of M #Karunanidhi . The DMK chief was someone who had contributed to the fields of politics,cinema and literature: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami statement pic.twitter.com/k2rZ8RoLGQ
— ANI (@ANI) August 7, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि तमिल लोगों के प्यार के साथ कलाइग्नर 6 दशक से अधिक समय तक तमिलनाडु की राजनीति के मंच एक विशाल प्रतिमूर्ति की तरह छाए रहे.
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है और कहा कि उनके जाने से तमिलनाडु और भारत की राजनीति में एक खालीपन आ गया है.
A legend in his lifetime, counted amongst the giants of the political landscape of India #Kalaignar #Karunanidhi ji has left a void not just in his home state of Tamil Nadu but in the entire country that will never be filled. My condolences to his family & Tamils the world over.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.