तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके के चीफ मुथुवेल करुणानिधि ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. इसके बाद कई बड़े नेताओं ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी. करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन ने उनको एक कविता के जरिए श्रद्धांजलि दी है. स्टालिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कविता को पोस्ट किया. स्टालिन हमेशा अपने पिता को तलाइवा यानी बॉस कहा करते थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, मैं जिंदगी भर आपको 'लीडर' कहकर पुकारता रहा. क्या आखिरी बार आपको 'अप्पा' कह सकता हूं?
ஒரே ஒருமுறை இப்போதாவது ‘அப்பா’ என அழைத்து கொள்ளட்டுமா ‘தலைவரே’! pic.twitter.com/HWyMPkSmLj
— M.K.Stalin (@mkstalin) August 7, 2018
स्टालिन संभाल सकते हैं पार्टी की कमान
करुणानिधि पिछले 50 सालों से पार्टी की कमान संभाले हुए थे. दो साल पहले उन्होंने स्टालिन को सियासी वारिस घोषित करते हुए पार्टी की कमान संभालने की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया था. हालांकि उन्होंने खुद कभी राजनीति से संन्यास नहीं लिया और पार्टी की कमान अपने हाथों में ही रखी.
पिछले साल जनवरी में स्टालिन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गय था. करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी ने 2016 में कहा था उनके पिता के बाद उनके सौतेले भाई स्टालिन ही पार्टी की कमान संभालेंगे. इन सब चीजों को देखते हुए स्टालिन और उनके भाई अड़ागिरी के बीच सत्ता के लिए संघर्ष शुरू हो गया और धीरे-धीरे अड़ागिरी पार्टी से दूर होते चले गए.
ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि करुणानिधि के निधन के बाद स्टालिन को कार्यकारी अध्यक्ष से पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
करुणानिधि ने तीन शादियां की थीं. एमके स्टालिन करुणानिधि और उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्मल के बेटे हैं. एमके अड़ागिरी, थामिलारासु और सेल्वी स्टालिन के सगे भाई-बहन हैं.
बता दें कि 94 साल के करुणानिधि की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. ब्लड प्रेशर और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की शिकायत के बाद 27-28 जुलाई की रात उन्हें चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार शाम 6:10 बजे उन्होंने आखिरी सांस लीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.