live
S M L

'डिजीशाला' टीवी चैनल सिखाएगा कैशलेस होना

इसे डीडी की मुफ्त डीटीएच सेवा से देश भर में दिखाया जाएगा.

Updated On: Dec 09, 2016 10:25 PM IST

IANS

0
'डिजीशाला' टीवी चैनल सिखाएगा कैशलेस होना

नई दिल्ली: ग्रामीण भारत के करोड़ों लोगों को डिजिटल बनाने और कैशलेस भुगतान के बारे में उन्हें शिक्षित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 9 दिसंबर को एक नए टीवी चैनल को लांच किया. इसका नाम 'डिजीशाला' रखा गया है. 'डिजीशाला' एक फ्री-टू-एयर चैनल है. इसे डीडी की मुफ्त डीटीएच सेवा से देश भर में दिखाया जाएगा. अनुमान है कि इस चैनल को देशभर में दो करोड़ दर्शक मिलेंगे.

सरकार ने नागरिकों को कैशलेस अर्थव्यवस्था को लेकर शिक्षित करने और सक्षम बनाने के लिए 'डिजी धन अभियान' की भी शुरुआत की है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस चैनल को लांच करने के दौरान पत्रकारों को बताया, 'डिजीशाला देश के प्रत्येक नागरिक खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों, छात्रों, दलितों और महिलाओं को रोजमर्रा के जीवन में डिजिटल लेनदेन की उपयोगिता और लाभ का फायदा उठाने में सशक्त और सक्षम बनाएगा.'

प्रसाद ने कहा कि जितना ही डिजिटल लेनदेन बढ़ेगा, उतना ही सरकार के टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा, 'यह पूरे देश को ईमानदार बनाएगा, क्योंकि टैक्सों का भुगतान होगा और देश की जीडीपी ऊपर उठेगी.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi