पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उज्जवला योजना के बारे में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'पीएम उज्जवला योजना से 5 लाख 86 हजार लोगों को कनेक्शन मिला है, कैबिनेट ने निश्चय किया है कि यह स्कीम देशभर में लागू की जाएगी.'
उन्होंने कहा, 'जिन गरीब परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं वह अब आवेदन दे पाएंगे. इस योजना को हर घर में 100 फीसदी पहुंचाया जाएगा.'
इस योजना को 2016 में शुरू किया गया था. इसके तहत मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था.
D Pradhan: PM Ujjwala Yojana's connections have reached 5,86,000 beneficiaries. Cabinet has today decided to make the scheme universal. Poor families not having LPG connections will file applications, give self-declaration. This step will help this scheme reach 100% households pic.twitter.com/EYTMuaQqUt
— ANI (@ANI) December 17, 2018
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके तहत उन गरीब परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जा सकेगा जिनके पास अभी कनेक्शन नहीं है और जो योजना के मौजूदा प्रावधानों के तहत अभी इसका लाभ पाने के पात्र नहीं थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का उभार उसके ‘सहयोगी दलों’ को रास क्यों नहीं आ रहा है ?
ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने ली छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ, लेकिन फिर भी अधूरी रह गई एक इच्छा
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.