live
S M L

सभी गरीब परिवारों को फ्री मिलेगा एलपीजी कनेक्शन, उज्जवला योजना के विस्तार को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने निश्चय किया है कि यह स्कीम देशभर में लागू की जाएगी

Updated On: Dec 17, 2018 09:56 PM IST

FP Staff

0
सभी गरीब परिवारों को फ्री मिलेगा एलपीजी कनेक्शन, उज्जवला योजना के विस्तार को मिली मंजूरी

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उज्जवला योजना के बारे में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'पीएम उज्जवला योजना से 5 लाख 86 हजार लोगों को कनेक्शन मिला है, कैबिनेट ने निश्चय किया है कि यह स्कीम देशभर में लागू की जाएगी.'

उन्होंने कहा, 'जिन गरीब परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं वह अब आवेदन दे पाएंगे. इस योजना को हर घर में 100 फीसदी पहुंचाया जाएगा.'

इस योजना को 2016 में शुरू किया गया था. इसके तहत मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके तहत उन गरीब परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जा सकेगा जिनके पास अभी कनेक्शन नहीं है और जो योजना के मौजूदा प्रावधानों के तहत अभी इसका लाभ पाने के पात्र नहीं थे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का उभार उसके ‘सहयोगी दलों’ को रास क्यों नहीं आ रहा है ?

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने ली छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ, लेकिन फिर भी अधूरी रह गई एक इच्छा

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi