राम मंदिर निर्माण पर चर्चा के लिए साधु-संतों की दो दिनों की बैठक 'धर्मादेश' दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुरू हो गई है. दिल्ली में साधु-संतों का यह जमावड़ा प्रयागराज कुंभ से पहले हो रहा है. इन दो दिनों में देश भर के तीन हजार संत तालकटोरा स्टेडियम में इकट्ठा होंगे. इस बैठक में हिन्दू धर्म के सभी 125 सम्प्रदायों के संत हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि साधु संत इस कार्यक्रम के दौरान सरकार को राम मंदिर बनाने के लिए 'धर्मादेश' देने वाले हैं.
इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय संत समिति ने किया है. राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट में है और लोकसभा चुनावों को देखते हुए मंदिर समर्थक नेताओं और संतों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है.
समारोह में साध्वी प्राची ने कहा कि- राम जी का मंदिर बनेगा धूमधाम से. 6 दिसंबर को ही हमें शिलान्यास करना है. अयोध्या के अंदर हिंदुस्तान के हिंदुओं को बुलाओ, राम मंदिर की घोषणा करो. किसी की जरुरत नहीं. राम मंदिर बन जाएगा.
Ram ji ka mandir banega dhoom dhaam se. 6 Dec ko hi hume shilanyas karna hai. Ayodhya ke andar hindustan ke hinduon ko bulao, Ram Mandir ki ghoshna karo. Kisi ki zarurat nahi. Ram Mandir ban jayega: Sadhvi Prachi at Akhil Bhartiya Sant Samiti at Talkatora Stadium, Delhi pic.twitter.com/1PIn89DjVC
— ANI (@ANI) November 3, 2018
सिर्फ साध्वी प्राची ही नहीं बल्कि रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने भी इस समारोह में बड़ा बयान दिया है. वेदांती ने कहा कि दिसंबर में राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उनका दावा है किया कि अयोध्या में राम मंदिर बिना अध्यादेश के, आपसी सहमति के जरिए ही बनेगा और लखनऊ में एक मस्जिद बनाई जाएगी.
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्यायपालिका की तरफ से 1992 के पहले की स्थितियां फिर से बन रही हैं. उस समय भई राम मंदिर को लेकर टाल-मटोल हुई थी. इसी के चलते वहां उस वक्त कुछ ऐसे नतीजे आए थे, जिसकी कई प्रकार से व्याख्या की जा सकती है. उसी प्रकार की देरी फिर से हमारे धर्म में सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से हो रही है. ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. पहले सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर से इस मामले में अलग बेंच द्वारा सुनवाई करने की बात कही थी. मैं मानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के अपने अलग मुद्दे हो सकते हैं. अब जनवरी से मामले की सुनवाई करने की बात कर रहे हैं. इससे हिंदू संगठनों और हिंदू समाज में नाराजगी पैदा हुई. आरएसएस ने उसी बात को लेकर अपना पक्ष रखा है.'
#WATCH: "Very unfortunate that dilly-dallying about Ram Mandir on the part of the judiciary before 1992, is being repeated. So Ram Mandir supporters are feeling anxious & RSS has only articulated that", says Ram Madhav on RSS' statement 'will launch 1992-like agitation if needed' pic.twitter.com/kHgzwUhE0y
— ANI (@ANI) November 3, 2018
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी वाराणसी में राम मंदिर बनने पर सहमति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनेगा तो स्वभाविक है सबको खुशी होगी.
Ram Mandir banega to swabhavik hai sabko khushi hogi: Union Home Minister Rajnath Singh in Varanasi pic.twitter.com/NMfmsDYzNo
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2018
बाबा रामदेव ने कहा- यदि न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरुर इसका बिल आएगा. आना ही चाहिए. राम जन्मभूमि पे राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा? संतों/ राम भक्तों ने संकल्प किया अब राम मंदिर में और देर नहीं, मुझे लगता है इसी वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा.
Yadi nyaylay ke nirnay mein der hui to sansad mein zarur iska bill aega,aana hi chahiye.Ram Janmabhoomi pe Ram mandir nahi banega to kiska banega?Santon/Ram bhakton ne sankalp kiya ab Ram mandir mein aur der nahi,mujhe lagta hai isi varsh shubh samachar desh ko milega:Baba Ramdev pic.twitter.com/jrMLRVT7ZO
— ANI (@ANI) November 3, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.