live
S M L

और बढ़ सकती हैं राम रहीम की मुश्किलें, ड्राइवर खट्टा सिंह गवाही को तैयार

यह मामला सिरसा के पत्रकार छत्रपति और डेरा के प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या से जुड़ा हुआ है

Updated On: Sep 16, 2017 02:16 PM IST

Bhasha

0
और बढ़ सकती हैं राम रहीम की मुश्किलें, ड्राइवर खट्टा सिंह गवाही को तैयार

साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ खट्टा सिंह गवाही देने को तैयार हो गया है. इससे पहले 2012 में वह गवाही देने से पलट गया था. वह राम रहीम का ड्राइवर था. खट्टा सिंह के वकील के मुताबिक बाबा के डर से वह गवाही से पलटा था. उसे डर था कि बाबा कहीं उसे और उसके बेटे के मार ना दें. मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में राम रहीम के खिलाफ हत्या के दो मामलों में सुनवाई चल रही है. इसमें एक की सुनवाई कोर्ट ने पूरी कर ली है, जबकि दूसरे मामले की सुनवाई लंच के बाद शुरू होगी.

कोर्ट में राम रहीम को सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है. उसके वकील एसके गर्ग कोर्ट में खुद मौजूद हैं. वहीं सीबीआई के तरफ से उनके वकील एचपीएस वर्मा कोर्ट में मौजूद हैं. हत्या के इन दोनों मामलों में राम रहीम को मिलाकर कुल 8 आरोपी बनाए गए हैं. जिनमें से सात को आज कोर्ट में लाया गया है.

शनिवार को रामचंद्र छत्रपति और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम की पेशी हुई. पंचकूला सीबीआई कोर्ट में डेरा समर्थकों के प्रदर्शन की संभावनाओं को देखते हुए सीबीआई कोर्ट के आसपास हाईअलर्ट जारी कर दिया था.

50 वर्षीय गुरमीत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को रोहतक जेल से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुआ. वह बलात्कार के दो मामलों में 20 वर्ष कैद की सजा भुगत रहा है.

सीबीआई अदालत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामलों की सुनवाई कर रही है.

हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया, 'मामलों में सुनवाई से पहले हमने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.' उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पंचकूला में अर्द्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को तैनात किया गया है.

संधू ने कहा, 'राम रहीम के खिलाफ मामले में सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी जो रोहतक जेल में बंद है.' बलात्कार के दो मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अगस्त को राम रहीम को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी.

हाईकोर्ट ने दिए थे सीबीआई जांच के आदेश

सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया, 'हत्या के दो मामलों में अंतिम जिरह शुक्रवार को शुरू होगी.' अभियोजन के मुताबिक सिरसा के पत्रकार छत्रपति की अक्तूबर, 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके अखबार ‘पूरा सच’ ने एक गुमनाम पत्र छापा था जिसमें बताया गया था कि किस तरह से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता था.

दूसरा मामला डेरा के प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या से जुड़ा हुआ है जिनकी 2002 में हत्या हुई थी. अज्ञात पत्र को प्रसारित करने में उनकी संदिग्ध भूमिका के लिए उनकी हत्या की गई थी.

हत्या का शिकार बने दोनों लोगों के परिजन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने नवंबर, 2003 में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

हत्या मामले में सीबीआई ने 30 जुलाई, 2007 को चार्जशीट दायर किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi