जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में भीड़ ने डिप्टी एसपी मौहमद आयूब पंडित की पीट पीट कर हत्या दी है. घटना गुरुवार रात नौहट्टा की जामिया मस्जिद के पास की है.
मिली जानकारी के अनुसार मस्जिद के बाहर खड़े लोगों को डीएसपी पर कुछ शक हुआ, जिसके बाद भीड़ उनकी ओर बढ़ने लगी. उन्होंने भीड़ पर कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें करीब तीन लोग घायल हो गए.
Deputy SP Mohammed Ayub Pandith of Security beaten to death by mob in J&K's Nowhatta last night pic.twitter.com/TGIfIQIsFx
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
इसके बाद बेकाबू भीड़ ने डीएसपी को घेर लिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं फायरिंग में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि फर्ज निभाते हुए एक और अधिकारी ने अपनी जान कुर्बान की.
Another officer sacrificed his life in line of duty DySP Mohammed Ayub Pandith of Security beaten to death by mob at #Nowhatta last night.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) June 23, 2017
बताया जा रहा है कि एक समूह ने डीएसपी को तस्वीरें लेता पकड़ लिया था, जिसके बाद यह घटना घटी. सूत्रों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पत्थरों से पीट-पीट कर उसकी हत्या करने से पहले उसे निर्वस्त्र कर दिया था. वहीं इलाके में स्थिति सामान्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे.
किसने क्या कहा
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर पुलिस का सब्र जवाब दे जाएगा तो शायद फिर से वो पुराना वक्त लौट सकता है जब लोगों को रोड पर जिप्सी देख भागना पड़ता था.
Agar ye suluk karenge inka,agar inka(police) sabar jawab dega to phir shayad purana waqt na aaye road pe gypsy dekhke logon ko bhagna pde:CM pic.twitter.com/3hUEVCWSiZ
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
जबकि डीजीपी एसपी वेद ने कहा कि हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और तीसरे शख्स की पहचान कर ली गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिए अच्छा क्या है बुरा क्या है. जो उनकी हिफाजत के लिए वहां ड्यूटी कर रहा था उसे ही पीटकर-पीटकर मार डाला.
Two people have been arrested, third person identified. They will have to face the law: J&K DGP SP Vaid pic.twitter.com/4Ab6bj1CCY
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
इस मसले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी मौत एक त्रासदी है और मारने का तरीका एक उपहास. जिन लोगों ने डिप्टी एसपी पंडित की हत्या की वो अपने पापों के लिए नर्क में जलें.
His death is a tragedy & the manner of his death a travesty. May the people who lynched DySP Pandith burn in hell for their sins. https://t.co/uuddYdbJYc
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) June 23, 2017
वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता गजराज जाटव ने कहा है कि जो अलगाववादी मीरवाइज फारूख की जुबान काटकर लाएगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.