बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में देह व्यापार का खुलासा होने के चंद दिनों बाद ही उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी ऐसा एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को इस मामले कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं. समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार और एडीजी अंजू गुप्ता की देखरेख में सोमवार रात सभी 24 लड़कियों का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया.
सीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है. दो सदस्यीय टीम मंगलवार शाम को मेडिकल रिपोर्ट समेत अन्य जांच रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी. बताया जा रहा है कि जांच दल की रिपोर्ट के बाद इस मामले की कई परतें खुलेंगी और कईयों पर गाज गिरेगी.
बालिका संरक्षण गृह हुआ सील
इससे पहले सोमवार शाम को पुलिस और जिला प्रशासन ने मां विंध्यवासिनी बालिका संरक्षण गृह को सील कर दिया और वहां से कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई. दो सदस्यीय जांच टीम ने मुक्त कराई गईं लड़कियों से भी बात कर उनके बयान दर्ज किए हैं.
Shelter home that was running illegally in Deoria has been sealed. 24 girls were rescued from the shelter home last night & its managers were arrested. UP CM has constituted a two-member high-level committee for investigation in the incident. pic.twitter.com/p1uaHV1fDo
— ANI UP (@ANINewsUP) August 6, 2018
देवरिया के डीएम को पद से हटाया गया
वहीं सोमवार को ही उत्तर प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देवरिया के डीएम सुजीत कुमार को हटा दिया है. रिपोर्ट आने के बाद उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
रविवार को देवरिया के नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार (सेक्स रैकेट) का खुलासा हुआ. रविवार शाम को संरक्षण गृह से भागी एक लड़की ने पुलिस को यह जानकारी दी. जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने रात में ही संरक्षण गृह पर छापा मारा. छापा मारने पर वहां रह रही 42 में से 18 लड़कियां गायब मिलीं. पुलिस ने 24 लड़कियों को मुक्त कराते हुए संचालिका और उसके पति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.