live
S M L

भरुचः डीआरआई ने किए 49 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त

डीआरआई ने भरुच में जीआईडीसी क्षेत्र में एक कंपनी के परिसर से 500 और 1000 रुपए के तकरीबन 49 करोड़ रुपए मूल्य के अमान्य किए जा चुके नोट शनिवार को जब्त किए

Updated On: Dec 09, 2017 10:16 PM IST

Bhasha

0
भरुचः डीआरआई ने किए 49 करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भरुच में जीआईडीसी क्षेत्र में एक कंपनी के परिसर से 500 और 1000 रुपए के तकरीबन 49 करोड़ रुपए मूल्य के अमान्य किए जा चुके नोट शनिवार को जब्त किए.

डीआरआई ने एक वक्तव्य में कहा, ‘विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई, सूरत के अधिकारियों ने वड़ोदरा के सीजीएसटी के अधिकारियों के साथ मिलकर भरुच में जीआईडीसी पनोली स्थित मेसर्स यमुना बिल्डिंग मैटेरियल के परिसरों पर छापेमारी की और 48.91 करोड़ रुपए मूल्य के 1000 और 500 के अमान्य ठहराए जा चुके नोट बरामद किए.’

विज्ञप्ति में बताया गया कि कंपनी पर स्पेसिफाइड बैंक नोट्स :सीसेशन ऑफ लाएबिलिटीज: अधिनियम, 2017 के अनुसार 245 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए जाने का खतरा मंडरा रहा है.

डीआरआई ने कहा कि अदालत में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दायर की जा रही है और आगे की जांच चल रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi