live
S M L

500-1000 के पुराने नोट बदलने का एक और मौका क्यों नहीं: सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने ऐसे लोगों के बारे में यह सवाल पूछा है जिनके पास उन नोटों को जमा न कराने पाने के वैध कारण हैं

Updated On: Jul 04, 2017 11:50 AM IST

FP Staff

0
500-1000 के पुराने नोट बदलने का एक और मौका क्यों नहीं: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि जिन लोगों के पास 500-1000 रुपए के पुराने नोट हैं और उन्हें दोबारा नोट जमा करने का मौका क्यों नहीं दे सकते. कोर्ट ने कहा कि जिनके कारण सही हैं, उन्हें एक मौका मिलना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे लोगों के बारे में यह सवाल पूछा है जिनके पास उन नोटों को जमा न कराने पाने के वैध कारण हैं. कोर्ट ने सरकार से कहा कि वह दो हफ्ते में इस बारे में जवाब दे कि क्या ऐसे लोगों के नोट बदलने का एक और मौका दिया जा सकता है. सरकार 10 दिन में जवाब देगी.

एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर उचित कारण वाले लोगों को एक और मौका नहीं दिया जाता है तो इसे गंभीर मुद्दा माना जाएगा. देश की सर्वोच्च अदालत ने सवाल किया कि अगर रुपये जमा कराने की अवधि में अगर कोई जेल में रहा होगा, तो वो रुपये कैसे जमा कराता? कोर्ट ने कहा कि ऐसे हालात को समझते हुए सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के लिए थोड़ा समय जरूर दे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi