live
S M L

नोटबंदी: 30 दिसंबर के बाद भी रहेगी पैसा निकासी पर पाबंदी!

हालांकि पैसे निकालने की मौजूदा सीमा में बढ़ोतरी की जाएगी.

Updated On: Dec 26, 2016 03:15 PM IST

FP Staff

0
नोटबंदी: 30 दिसंबर के बाद भी रहेगी पैसा निकासी पर पाबंदी!

30 दिसंबर के बाद भी एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की लिमिट खत्म नहीं होगी. सीएनबीसी-आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, 30 दिसंबर के बाद भी एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की सीमा बनी रहेगी. हालांकि पैसे निकालने की मौजूदा सीमा में बढ़ोतरी की जाएगी.

बताया जा रहा है कि एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की सीमा धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. अगले 1-2 दिन में प्रधानमंत्री की अगुवाई में समीक्षा बैठक होगी और इस बैठक में ही नई सीमा तय की जाएगी.

इसकी वजह ये है कि नए नोटों की जितनी मांग है, उसकी पूर्ति आरबीआई और नोट छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस नहीं कर पा रहे हैं.

इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने हाल ही में कहा था कि एटीएम और बैंकों से पैसे निकालने पर पाबंदी उस वक्त तक नहीं हटाई जा सकती, जब तक कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में नए नोट नहीं पहुंच जाएं.

नोटबंदी के बाद सरकार ने बैंकों से हर हफ्ते अधिकतम 24 हजार की रकम और एटीएम से हर दिन अधिकतम ढाई हजार रुपए निकालने की पाबंदी लगा रखी है. सरकार या फिर आरबीआई ने इस पाबंदी को हटाने की कोई समय सीमा अभी तक नहीं बताई है.

प्रधानमंत्री मोदी जनता को ये बार-बार कह रहे हैं कि नोटबंदी की मुश्किल सिर्फ 50 दिन की है. 50 दिनों के बाद नोटों की किल्लत खत्म हो जाएगी, लेकिन बैंकिंग व्यवस्था की जैसी हालत है, उससे तो यही लगता है कि नए साल में भी ये मुश्किल बरकरार रहने वाली है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi