30 दिसंबर के बाद भी एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की लिमिट खत्म नहीं होगी. सीएनबीसी-आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, 30 दिसंबर के बाद भी एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की सीमा बनी रहेगी. हालांकि पैसे निकालने की मौजूदा सीमा में बढ़ोतरी की जाएगी.
बताया जा रहा है कि एटीएम और बैंक से पैसे निकालने की सीमा धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. अगले 1-2 दिन में प्रधानमंत्री की अगुवाई में समीक्षा बैठक होगी और इस बैठक में ही नई सीमा तय की जाएगी.
इसकी वजह ये है कि नए नोटों की जितनी मांग है, उसकी पूर्ति आरबीआई और नोट छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस नहीं कर पा रहे हैं.
इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने हाल ही में कहा था कि एटीएम और बैंकों से पैसे निकालने पर पाबंदी उस वक्त तक नहीं हटाई जा सकती, जब तक कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में नए नोट नहीं पहुंच जाएं.
नोटबंदी के बाद सरकार ने बैंकों से हर हफ्ते अधिकतम 24 हजार की रकम और एटीएम से हर दिन अधिकतम ढाई हजार रुपए निकालने की पाबंदी लगा रखी है. सरकार या फिर आरबीआई ने इस पाबंदी को हटाने की कोई समय सीमा अभी तक नहीं बताई है.
प्रधानमंत्री मोदी जनता को ये बार-बार कह रहे हैं कि नोटबंदी की मुश्किल सिर्फ 50 दिन की है. 50 दिनों के बाद नोटों की किल्लत खत्म हो जाएगी, लेकिन बैंकिंग व्यवस्था की जैसी हालत है, उससे तो यही लगता है कि नए साल में भी ये मुश्किल बरकरार रहने वाली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.