live
S M L

हिंदू आतंकवाद की टिप्पणी पर कमल हासन के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

याचिकाकर्ता ने कहा है की 'इस तरह के बयान देकर कमल हासन हिंदुओं को आतंकवादी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं

Updated On: Nov 16, 2017 05:57 PM IST

Bhasha

0
हिंदू आतंकवाद की टिप्पणी पर कमल हासन के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर एक तमिल पत्रिका में अभिनेता कमल हासन की ‘हिंदू आतंकवाद’ पर कथित टिप्पणी के खिलाफ पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

सुनवाई के लिए गुरुवार को याचिका आने पर जस्टिस एम एस रमेश ने लोक अभियोजक को संबंधित पुलिस प्रशासन से निर्देश लेने का आदेश दिया और याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दी.

‘हिंदू आतंकवाद’ की मौजूदगी को लेकर हुई टिप्पणी 

हाईकोर्ट में पंजीकृत वकील क्लर्क याचिकाकर्ता जी देवराजन के मुताबिक कमल हासन ने एक तमिल पत्रिका में प्रकाशित आलेख में कहा है कि देश में ‘हिंदू आतंकवाद’ की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता.

याचिकाकर्ता ने कहा है की 'इस तरह के बयान देकर कमल हासन हिंदुओं को आतंकवादी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं'. उन्हें समझना चाहिए कि कोई भी धर्म हिंसा नहीं शांति का पाठ देता है.

निहित हितों के लिए अभिनेता 'धर्म के आधार पर तमिल समुदाय को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.’ याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने अभिनेता के खिलाफ अपनी शिकायत के साथ 4 नवंबर को चेन्नई पुलिस आयुक्त से और 6 नवंबर को तेनामपेट पुलिस से संपर्क किया.शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi