live
S M L

कैब ड्राइवर पर महिला जज ने लगाया किडनैपिंग का आरोप, गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि ये कैब मखीजा ट्रैवेल्स की है. पुलिस इसके मालिक से भी पूछताछ कर रही है.

Updated On: Nov 28, 2017 09:24 AM IST

FP Staff

0
कैब ड्राइवर पर महिला जज ने लगाया किडनैपिंग का आरोप, गिरफ्तार

कैब सुविधा पर निर्भर रहने वाले आधे दिल्ली-एनसीआर के लिए चिंताजनक खबर है. एक कैब ड्राइवर पर एक महिला को किडनैप का आरोप लगा है.

दिल्ली की एक महिला जज ने एक कैब ड्राइवर पर अपहरण का आरोप लगाया है. महिला जज के मुताबिक, सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट जाने के लिए उन्होंने सेंट्रल दिल्ली से कैब ली. उनका आरोप है कि कैब ड्राइवर ने रूट बदल लिया और कैब दूसरे रास्ते की ओर मोड़ दिया. महिला जज ने तुरंत पुलिस को फोन कर मदद मांगी.

पुलिस ने कैब को गाजीपुर इलाके में रोका. आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कैब ड्राइवर राजीव शाहदरा का रहने वाला है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अपनी शिकायत में महिला जज ने बताया कि वह अपने घर से कैब में बैठी थीं. कड़कड़डूमा कोर्ट जाने के लिए कैब को यमुना बैंक से मयूर विहार की ओर टर्न लेना था. लेकिन ड्राइवर ने कैब हापुड़ की तरफ मोड़ दी. पुलिस का कहना है कि ये कैब मखीजा ट्रैवेल्स की है. पुलिस इसके मालिक से भी पूछताछ कर रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट की कार्यकारी चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने महिला जजों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहना है कि महिला जजों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अलग से कार की सुविधा मिलनी चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi