कैब सुविधा पर निर्भर रहने वाले आधे दिल्ली-एनसीआर के लिए चिंताजनक खबर है. एक कैब ड्राइवर पर एक महिला को किडनैप का आरोप लगा है.
दिल्ली की एक महिला जज ने एक कैब ड्राइवर पर अपहरण का आरोप लगाया है. महिला जज के मुताबिक, सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट जाने के लिए उन्होंने सेंट्रल दिल्ली से कैब ली. उनका आरोप है कि कैब ड्राइवर ने रूट बदल लिया और कैब दूसरे रास्ते की ओर मोड़ दिया. महिला जज ने तुरंत पुलिस को फोन कर मदद मांगी.
पुलिस ने कैब को गाजीपुर इलाके में रोका. आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कैब ड्राइवर राजीव शाहदरा का रहने वाला है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
#Delhi Police has arrested a cab driver who allegedly attempted to abduct a lady judge. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 28, 2017
अपनी शिकायत में महिला जज ने बताया कि वह अपने घर से कैब में बैठी थीं. कड़कड़डूमा कोर्ट जाने के लिए कैब को यमुना बैंक से मयूर विहार की ओर टर्न लेना था. लेकिन ड्राइवर ने कैब हापुड़ की तरफ मोड़ दी. पुलिस का कहना है कि ये कैब मखीजा ट्रैवेल्स की है. पुलिस इसके मालिक से भी पूछताछ कर रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट की कार्यकारी चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने महिला जजों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहना है कि महिला जजों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अलग से कार की सुविधा मिलनी चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.