live
S M L

Delhi Weather: खराब मौसम से ट्रेनें लेट और फ्लाइट डायवर्ट, यात्री परेशान

Delhi Weather: ट्रेन और प्लेन से सफर करने वालों पर खराब मौसम की मार

Updated On: Feb 14, 2019 02:41 PM IST

FP Staff

0
Delhi Weather: खराब मौसम से ट्रेनें लेट और फ्लाइट डायवर्ट, यात्री परेशान

दिल्ली के मौसम ने आज यानी 14 फरवरी को फिर करवट बदली. इसका असर सीधा ट्रेन और प्लेन से सफर करने वाले लोगों पर पड़ा है. खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं विजिबिलिटी (Visibility) कम होने के कारण दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें लेट चल रही हैं. इससे पहले मंगलवार को भी घने कोहरे की वजह से करीब 17 ट्रेन लेट थी.

दरअसल गुरुवार और शुक्रवार को मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की आशंका जताई है. लिहाजा फ्लाइट्स का वक्त बदलने के साथ डायवर्ट भी किया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक खराब मौसम का और अन्य समस्याओं का हावाला देते हुए indigo ने बुधवार को 49 फ्लाइट कैंसल की थी.

वहीं खराब मौसम के चलते 2 फ्लाइट्स को भी दिल्ली एयरपोर्ट से डायवर्ट कर दिया गया है.

दिल्ली में गुरुवार सुबह से ही काफी तेज बारिश हुई. इसके बाद अब राजधानी में फिर से तापमान गिर गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज आंधी के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. पिछले हफ्ते भी दिल्ली-एनसीआर में भारी ओलावृष्टि हुई था, जिसके बाद कई इलाकों का नजारा ही बदल गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi