live
S M L

DU एडमिशन: यहां जानिए एडमिशन, फीस व अन्य जरूरी सवालों के जवाब

डीयू ने अपने करीब 60 अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है

Updated On: Jun 26, 2017 11:51 AM IST

FP Staff

0
DU एडमिशन: यहां जानिए एडमिशन, फीस व अन्य जरूरी सवालों के जवाब

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपने करीब 60 अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि 62 कॉलेजों में करीब 54,000 सीटों पर उसके 60 अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू हो गया है और इसकी आखिरी तारीख 12 जून होगी.

कुछ कोर्सेस के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा

आवेदकों को कुछ कोर्स में करीब 1600 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी, जबकि अन्य कोर्स के लिए 12वीं की परीक्षा के परिणाम के आधार पर कट ऑफ जारी की जाएगी. एक बयान में कहा गया है कि पहली कट ऑफ की घोषणा 20 जून को होगी. साथ ही यूनिवर्सिटी के कुछ अधिकारियों का कहना है कि छात्र अतिरिक्त फीस दिए बगैर कई कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एक बयान में कहा गया है कि पहली कट ऑफ की घोषणा 20 जून को होगी. साथ ही यूनिवर्सिटी के कुछ अधिकारियों का कहना है कि छात्र अतिरिक्त फीस दिए बगैर कई कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

31 मई तक चलेगा काउंसलिंग सत्र

साथ ही 22 मई से डीयू को 10 दिवसीय काउंसिलिंग सत्र या 'ओपन डेज' भी शुरू हो गया है. इसमें करीब 600 छात्र अपने-अपने सवालों के साथ डीयू के नॉर्थ कैंपस पहुंचे.

स्टूडेंट वेलफेयर के डिप्टी डीन गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने कहा कि प्रतिक्रिया अच्छी रही, जबकि अब तक नतीजे जारी नहीं हुए हैं.

इसमें 10 बजे से 1.30 बजे तक छोटे अंतराल के साथ दो सत्र आयेाजित हुए.

सत्र कांफ्रेंस सेंटर, नार्थ कैंपस गेट नंबर चार में सुबह 10 बजे से एक बजे तक 31 मई तक जारी रहेंगे.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो (फोटो का साइज पासपोर्ट में लगी फोटो के बराबर होना चाहिए)

- 10वीं बोर्ड सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्ट कॉपी

- SC/ST/OBC/ PwD (दिव्यांग) /KM (कश्मीरी माइग्रेंट) /CW (शहीदों की विधवा/बच्चे) सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्ट कॉपी (अगर मांगा जाए तो).

- इनकम सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्ट कॉपी  (for OBC non-creamy layer), अगर मांगी जाए तो.

- स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट की पिछले तीन साल की सेल्फ अटेस्ट कॉपी (अगर मांगा जाए तो).

- एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज की सेल्फ अटेस्ट कॉपी (अगर मांगा जाए तो).

- 12वीं की मार्कशीट की सेल्फ अटेस्ट कॉपी.

एडमिशन जुड़ी अहम तारीखें

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 22 मई, 2017.

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 12 जून, 2017

- फर्स्ट एडमिशन लिस्ट का नोटिफिकेशन: 20 जून, 2017

- क्लासेस शुरू: 20 जुलाई, 2017

- एडमिशन की अंतिम तारीख: 16 अगस्त, 2017

एडमिशन से जुड़ी अहम तारीखों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

एप्लीकेशन फॉर्म की फीस

- जनरल/ओबीसी- 100 रुपए

- एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज/स्पोर्ट्स कोटा- 100 रुपए

- एससी/एसटी/PWD- 50 रुपए

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi