live
S M L

DU की 9th cut-off लिस्ट जारी, इन कॉलेजों में अभी भी हो रहे हैं एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए अपनी 9वीं कट-ऑफ लिस्ट जारी की है

Updated On: Aug 21, 2018 05:40 PM IST

FP Staff

0
DU की 9th cut-off लिस्ट जारी, इन कॉलेजों में अभी भी हो रहे हैं एडमिशन

DU 9th cut-off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए अपनी 9वीं कट-ऑफ लिस्ट जारी की है. आपको बता दें कि एडमिशन प्रोसेस 21 अगस्त से शुरू हो रहा है. छात्रों को एडमिशन पाने का एक और मौका दिए जाने के लिए ये कट-ऑफ जारी की गई है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कुछ कॉलेजों में अभी भी रिजर्व और जनरल कैटगरी के छात्रों के लिए सीटें हैं. मिरांडा हाउस में BA (Hons) English के लिए 96.25% की जरूरत होगी. वहीं रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल में भी अभी एडमिशन चल रहे हैं.

डीयू के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, 9वीं कट-ऑफ भी 8वीं के जैसे ही है. इसके जरिए उन छात्रों को दाखिला पाने का एक और मौका दिया जा रहा है, जिनका नाम इससे पहले जारी की गई कट-ऑफ में नहीं आ पाया था.

DU Ninth Cut Off 2018 ऐसे करें चेक

- दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.

- होमपेज पर आपको 'Ninth Cut-off Admissions 2018' दिखेगा.

- इस पर क्लिक करें.

- कट ऑफ लिस्ट की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi