live
S M L

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक, लिखा 'यह कोई ट्रैफिक अपडेट नहीं है'

मीडिया से बातचीत करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस के टि्वटर अकाउंट पर बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो मैसेज पोस्ट किए गए थे

Updated On: Jul 11, 2018 09:41 PM IST

Bhasha

0
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक, लिखा 'यह कोई ट्रैफिक अपडेट नहीं है'

मंगलवार की रात को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ट्विटर अकाउंट कुछ मिनटों के लिए हैक कर लिया गया था. हालांकि, इसे ठीक कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस के टि्वटर अकाउंट पर बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो मैसेज पोस्ट किए गए थे. एक मैसेज में लिखा था, 'अगर जानना है कि किस तरह इसे ठीक किया जाए, तो मैसेज करें.'

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अकाउंट पर एक और मैसेज आया. दूसरे मैसेज में कहा गया था कि यह कोई ट्रैफिक अलर्ट नहीं है. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर के लिए ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. लेकिन कुछ ही मिनटों के अंदर पासवर्ड बदल दिया गया और यह ठीक हो गया.

उन्होंने कहा, 'हमने पुलिस उपायुक्त साइबर प्रकोष्ठ को एक शिकायत भेजी है. और हैकरों की पहचान के लिए उन्होंने जांच शुरू कर दी है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi