दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पीटल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. आरडीए अध्यक्ष, डॉ.पी ठाकुर ने कहा, 'हम प्रशासन से मिले हैं, लेकिन वो हमारी सुरक्षा बढ़ाने के बारे में सकारात्मक नहीं दिख रही. वरिष्ठ चिकित्सक काम कर रहे हैं और मरीजों की देखभाल कर रहे हैं, सब कुछ ठीक चल रहा है.'
Delhi: Strike of Resident Doctors at Safdarjung hospital continues for 2nd day. RDA President, Dr P Thakur says,"We’ve met the administration but they weren't positive about enhancing our security. Senior doctors are working & taking care of patients, everything is running fine" pic.twitter.com/yIoVrO1aXf
— ANI (@ANI) January 14, 2019
बीते रविवार सफदरजंग हॉस्पीटल में इलाज कराने आए दिल्ली पुलिस के हेडकांस्टेबल के बेटे द्वारा एक रेजीडेंट डॉक्टर से मारपीट किए जाने वाली घटना से नाराज डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. इसके चलते हॉस्पीटल की आपातकालीन सेवाएं प्रभावित रहीं.
मरीज और डॉक्टर के बीच पहले इलाज ना करने को लेकर हुई थी बहस
पुलिस के मुताबिक, सफदरजंग पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद के बेटे अक्षय (24) को रविवार की सुबह पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अक्षय और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बीच पहले इलाज न करने को लेकर बहस हो गई.
उन्होंने कहा कि इससे नाराज अक्षय ने डॉक्टर को घूंसा मार दिया जिससे उसके नाक पर चोट लग गई. घटना के फौरन बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के एक सदस्य ने कहा कि आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज का दर्द कम करने की कोशिश की लेकिन उसको फायदा नहीं हुआ. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, 'ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर जब मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए फॉर्म भर रहा था तभी अक्षय ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया.'
उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हमले में बेहोश हो गया और उसकी नाक टूट गई. रेजिडेंट डॉक्टर अभी निगरानी में हैं. हमने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.' पुलिस ने कहा कि हेड कांस्टेबल विजय और घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल को डिस्ट्रिक लाइन्स स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना के विरोध में डॉक्टर काम से दूर हैं और इस वजह से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.