देश की राजधानी दिल्ली को रविवार को एक और सौगात मिलेगा. मुख्यमंत्री अरविंद आज केजरीवाल सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस खास मौके पर उनकी सरकार की पूरी कैबिनेट यहां मौजूद रहेगी.
यमुना नदी पर बन रहा यह हाईटेक ब्रिज दिल्ली के वजीराबाद से गाजियाबाद की ओर जाने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. अभी तक ट्रैफिक अधिक होने से अक्सर यहां लंबी जाम की समस्या पैदा होती थी. इस ब्रिज के शुरू होने से लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा.
"Delhi ! Here is your pride ..The Signature Bridge . Ready to welcome you tomorrow for Inauguration Ceremony.. 4PM onwards.. Sunday, 4th Nov."- @msisodia pic.twitter.com/agEuZhrjib
— AAP (@AamAadmiParty) November 3, 2018
सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को न्योता नहीं दिया गया है. जबकि यह योजना कांग्रेस के कार्यकाल में ही शुरू की गई थी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी नहीं बुलाया गया है. इसे लेकर सियासत तेज हो गई है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने घोषणा कि है कि वो बिना निमंत्रण के ही रविवार को केजरीवाल से पहले मौके पर पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में उत्तर पूर्व क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने पर उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज पर पहली मीटिंग बुलाई थी. इमसें बताया गया कि गैमन नाम की कंपनी प्रोजेक्ट छोड़कर भाग चुकी है. ब्रिज का बजट बढ़कर 1100 करोड़ रुपए का हो गया है. तिवारी ने कहा कि अक्टूबर महीने में प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए 33 करोड़ रुपए उन्होंने केंद्र से आवंटित करवाए थे.
तिवारी ने कहा, सिग्नेचर ब्रिज को लेकर मैंने दिन-रात संघर्ष किया था. खजूरी खास पर अनशन भी किया. उसी के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के सांसद को निमंत्रण न देकर कहीं न कहीं मुख्यमंत्री की ओर से प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है.
कल 3बजे मैं अपने क्षेत्र में सिग्नेचर ब्रिज पर रहूंगा, जब बेल पे रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री हरियाणा घूम कर ओपनिंग करने आएंगे तो उनको रिसीव करूंगा,सांसद हूँ भाई| ये 675मीटर के पूल बनाने को 15 साल और 1500करोड़ रूपये लग गया काफ़ी शर्मनाक बात है .. ये पुल पब्लिक के लिए बहुत ज़रूरी है
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 3, 2018
हालांकि, सिग्नेचर ब्रिज के अंतिम निरीक्षण के लिए पहुंचे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब उद्घाटन समारोह में शीला दीक्षित को नहीं बुलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को इस समारोह में आने का न्योता दिया गया है. जिसका मन चाहे, वो आ सकता है. दिल्ली सबकी है.
सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर कल पूरी दिल्ली आमंत्रित है। आप भी सादर आमंत्रित हैं। ये पुल बीजेपी के लिए शर्मनाक हो सकता है, दिल्ली के लिए गर्व का अवसर है।
उम्मीद है कल आप आएंगे और इस महान अवसर की गरिमा भी बनाए रखेंगे। https://t.co/YThC0ZAZiO— Manish Sisodia (@msisodia) November 3, 2018
मनीष सिसोदिया ने भी पुल के काम को रुकवाने का बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने सिग्नेचर ब्रिज का काम रुकवाने की पुरजोर कोशिश की. नाकारा अफसरों को इंचार्ज बनाकर 1 साल फाइलें नहीं हिलने दीं. अफसरों को डराया धमकाया. हमने लड़-लड़कर फाइलें क्लियर करवाईं. हर हफ्ते निरीक्षण किया. लेकिन आखिर सपना पूरा हुआ.'
BJP ने सिग्नेचर ब्रिज का काम रुकवाने की पुरजोर कोशिश की। नाकारा अफसरों को इंचार्ज बनाकर एक साल फाइलें नहीं हिलने दीं। अफसरों को डराया धमकाया। हमने लड़ लड़कर फाइलें क्लियर करवाईं। हर हफ्ते निरीक्षण किया।...आखिर सपना पूरा हुआ।
एक झलक इसके निर्माण पर https://t.co/HImi2a4dAX— Manish Sisodia (@msisodia) November 3, 2018
'अपने सपने को साकार होता देखकर अच्छा लगा'
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि मुझे उद्घाटन का न्योता नहीं मिला है. वैसे भी सिग्नेचर ब्रिज बनने से दिल्ली के लोगों को जो सुविधा मिलेगी, वही सबसे जरूरी है. बीते दिनों मैं सिग्नेचर ब्रिज के पास से गुजरी थी, तो अपने सपने को साकार होता देख अच्छा लगा था.
675 मीटर लंबे इस ब्रिज की नींव 2004 में रखी गई थी. इसे बनकर तैयार होने में 14 वर्ष लग गए साथ ही इसकी लागत भी इस दौरान कई गुणा ज्यादा बढ़ गई. अभी तक भजनपुरा से गाजियाबाद जाने वाले सारे ट्रैफिक का भार वज़ीराबाद के पुराने पुल के ऊपर है. केजरीवाल सरकार ने इसके लिए 2017 में 100 करोड़ रुपए आवंटित किए थे और इसे मार्च 2018 तक बन तैयार होना था. लेकिन तकनीकी और दूसरे कारणों से इसमे समय लग गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.