दिल्ली में चल रही सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने आज यानी बुधवार को बंद बुलाया है. इस बंद की वजह से राजधानी में लगभग 8 लाख दुकानें बंद रहेगी.
इस बंद में चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के साथ-साथ ऑल दिल्ली ट्रेडर्स एंड वर्कर्स एसोसिएशन, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, फेडेरेशन ऑफ ट्रेड एसोसिएशन्स, फेस्टा आदि बड़े व्यापार संगठन शामिल हैं. बंद के साथ ही रामलीला मैदान में व्यापारियों ने एक विशाल रैली का आयोजन किया है. कहा जा रहा है कि इसमें 1 लाख से भी अधिक लोग शामिल होंगे.
Traders to hold protest at Ramlila Maidan today against sealing drive in #Delhi pic.twitter.com/VthAxBFppJ
— ANI (@ANI) March 28, 2018
बुधवार को रामलीला मैदान की रैली में जाने से पहले व्यापारी चांदनी चौक, करोल बाग, सदर बाजार, पहाड़गंज, लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी, राजौरी गार्डन, सरोजिनी नगर, पश्चिम विहार, सुभाष नगर, कृष्णा नगर, विश्वास नगर, शाहदरा जैसे तमाम इलाकों में जुलूस और रैलियां निकालेंगे. इसके चलते कई जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.
इस रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से 500 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है. बसों से व्यापारियों के साथ-साथ उनके दुकानों पर काम करने वाले लोग रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे. रैली में महिलाओं और बच्चों की भी भागीदारी रहेगी.
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे को व्यापारी कई महीनों से उठा रहे हैं. अब तक 3 महीने में 4000 से अधिक दुकानों को सील किया जा चुका है. व्यापारियों की मांग है कि सीलिंग को रोका जाए और इसका कोई समाधान निकाला जाए. व्यापार संगठनों की मांग है कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर सीलिंग की कार्रवाई को रोके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.