दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर रविवार को हड़ताल पर रहे जिससे अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस प्रभावित रहीं.
रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के चीफ जॉय उत्पल ने कहा- एक रेजीडेंट डॉक्टर पर हमला किया गया. उनकी नाक तोड़ दी गई. एक हफ्ते में डॉक्टरों पर हमले का ये तीसरा मामला है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही. इस्लिए हम हड़ताल पर है.
Delhi: Resident Doctors at Safdarjung hospital go on strike; Resident Doctors Association Chief Joy Utpal says, "a resident doctor was attacked, his nose was broken, he is under observation. This is 3rd such incident in a week. Administration doesn't pay heed, so we're on strike' pic.twitter.com/WcYGwt9cot
— ANI (@ANI) January 13, 2019
क्या है पूरा मामला?
बताया जारहा है कि सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने आए दिल्ली पुलिस के एक हेडकांस्टेबल के बेटे ने एक रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की थी.
पुलिस के मुताबिक, सफदरजंग पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद के 24 साल के बेटे अक्षय को रविवार की सुबह पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अक्षय और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बीच पहले इलाज न करने को लेकर बहस हो गई. उन्होंने कहा कि इससे नाराज अक्षय ने डॉक्टर को घूंसा मार दिया जिससे उसके नाक पर चोट लगी. घटना के फौरन बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) के एक सदस्य ने कहा कि आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज का दर्द कम करने की कोशिश की लेकिन उसको फायदा नहीं हुआ. एक डॉक्टर ने कहा, 'ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर जब मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए फॉर्म भर रहा था, तभी अक्षय ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए.' उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हमले में बेहोश हो गया और उसकी नाक टूट गई. उन्होंने कहा, 'रेजिडेंट डॉक्टर अभी निगरानी में हैं. हमनें मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.' वहीं पुलिस नेबताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.