live
S M L

दिल्ली: हेड कॉन्सटेबल के बेटे ने की मारपीट तो नाराज डॉक्टरों ने बुलाई हड़ताल

रविवार को डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हुई

Updated On: Jan 13, 2019 06:40 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली: हेड कॉन्सटेबल के बेटे ने की मारपीट तो नाराज डॉक्टरों ने बुलाई हड़ताल

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर रविवार को हड़ताल पर रहे जिससे अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस प्रभावित रहीं.

रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के चीफ जॉय उत्पल ने कहा- एक रेजीडेंट डॉक्टर पर हमला किया गया. उनकी नाक तोड़ दी गई. एक हफ्ते में डॉक्टरों पर हमले का ये तीसरा मामला है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही. इस्लिए हम हड़ताल पर है.

क्या है पूरा मामला?

बताया जारहा है कि सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने आए दिल्ली पुलिस के एक हेडकांस्टेबल के बेटे ने एक रेजीडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की थी.

पुलिस के मुताबिक, सफदरजंग पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद के 24 साल के बेटे अक्षय को रविवार की सुबह पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अक्षय और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बीच पहले इलाज न करने को लेकर बहस हो गई. उन्होंने कहा कि इससे नाराज अक्षय ने डॉक्टर को घूंसा मार दिया जिससे उसके नाक पर चोट लगी. घटना के फौरन बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) के एक सदस्य ने कहा कि आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज का दर्द कम करने की कोशिश की लेकिन उसको फायदा नहीं हुआ. एक डॉक्टर ने कहा, 'ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर जब मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए फॉर्म भर रहा था, तभी अक्षय ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए.' उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हमले में बेहोश हो गया और उसकी नाक टूट गई. उन्होंने कहा, 'रेजिडेंट डॉक्टर अभी निगरानी में हैं. हमनें मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.' वहीं पुलिस नेबताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi