नया साल को शुरू हुए अभी 10 दिन भी नहीं गुजरे हैं और राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते गंभीर अपराधों का आंकड़ा महज सैकड़ा छूने से रह गया है. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में गंभीर अपराधों के 92 केस दर्ज किए हैं. ये आंकड़े नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के हवाले से दिए गए हैं.
टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक, इनमें 92 केस में से 46 केस सशस्त्र लूट, 22 रेप केस, 13 अटेंप्ट टू मर्डर और 11 मर्डर केस शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया है कि साल के पहले सात दिनों में ही इसके पोर्टल पर चोरी और गाड़ी चोरी जैसे मामलों के 4,700 एफआईआर दर्ज कराए गए हैं.
बता दें कि ये सभी आंकड़े दिल्ली पुलिस ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) पर अपलोड किए हैं. पिछले साल नवंबर में ही एनसीआरबी ने सीसीटीएनएस पर डेटा अपलोड करने के मामले में पहली रैंकिंग दी थी. इसके बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का नंबर था.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि सीसीटीएनएस की वेबसाइट को तुरंत-तुरंत कर्मचारी अपडेट करते हैं. अब पुलिस इस प्रक्रिया को राजधानी के हर थाने में लागू करना चाहती है. सीसीटीएनएस को हैंडल करने के लिए नियमित रूप से वर्कशॉप भी चलाए जाते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.