live
S M L

दिल्ली प्रदूषण: बुधवार को बंद रहेंगे दिल्ली के प्राइमरी स्कूल

बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया से दिल्ली के स्कूलों को बंद करने की अपील की थी

Updated On: Nov 07, 2017 08:12 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली प्रदूषण: बुधवार को बंद रहेंगे दिल्ली के प्राइमरी स्कूल

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से बुधवार को प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे.

केजरीवाल ने की थी अपील

सिसोदिया ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो इस आदेश को आगे के दिनों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है. सिसोदिया ने यह भी कहा कि स्कूलों में कोई बाहरी गतिविधि जैसे असेंबली वगैरह आयोजित नहीं किए जाएं.

इससे पहले बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया से दिल्ली के स्कूलों को बंद करने की अपील की थी.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सभी हदों को पार करता जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली में हर तरफ प्रदूषण भरे धुंध (स्मॉग) का साया देखा गया. ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स' के अंतर्गत यह 'बेहद खराब' (वेरी पूअर) के स्तर से गिरकर अब 'गंभीर' (सीवियर) के स्तर पर पहुंच गया. नमी से लैस प्रदूषकों से पैदा हुई धुंध की चादर ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एनजीटी ने कहा है कि दिल्ली में हालात आपातकालीन स्तर तक पहुंच चुके हैं. ट्रिब्यूनल ने यूपी, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की सरकारों को जरूरी कदम उठाने को कहा है. एनजीटी ने यह भी कहा है कि दिल्ली सरकार, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी, एमसीडी और पुलिस यह सुनिश्चित करे कि बाजारों में प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न किया जाए.

इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी कहा था कि दिल्ली में जन स्वास्थ्य आपातकालीन हालात में है. स्कूल बंद कर दिए जाने चाहिए और लोगों को कम से कम बाहर निकलना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi