live
S M L

दमघोंटू हवा: जानिए क्या है देश की राजधानी का मौजूदा हाल

राजधानी को जल्द ही प्रदूषण से मुक्ति मिलने के आसार नहीं हैं

Updated On: Nov 10, 2017 11:25 AM IST

FP Staff

0
दमघोंटू हवा: जानिए क्या है देश की राजधानी का मौजूदा हाल

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सभी हदों को पार करता दिखाई दे रहा है. धुंध (स्मॉग) ने दिल्ली के लोगों का दम घोट दिया है. ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स' के अंतर्गत ये 'बहुत ही खराब' के स्तर से गिरकर अब 'गंभीर' के स्तर पर पहुंच गया है. नमी से लैस प्रदूषकों से पैदा हुई धुंध की चादर ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है.

- दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों की एयर क्यालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो दिल्ली मंदिर मार्ग में ये 515,पजांबी बाग में 802,आनंद विहार में 571 और द्वारका में 420 है, इन सभी जगहों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' से ऊपर है.

- कल रात 11 बजे सिंघु बार्डर पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

- दिल्ली की लोधी रोड पर स्मॉग से ढकी चादर साफ देखी जा सकती है.

- दिल्ली के राजपथ में लोग मास्क लगाकर धुंध भरी सड़को पर एक्सरसाइज करने को मजबूर हैं.

- अगर हरियाणा की बात जाए तो गुरुग्राम के विकास सदन में एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 था, तो वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 16ए में 348.

- इस धुंध भरे वातावरण में भलस्वा लैंडफिल में सुबह-सुबह धुंआ निकलते देखा जा सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi