बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. राजधानी में रोज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर से लेकर खतरनाक की श्रेणी में ही रहता है. इस कारण लोगों को सांस लेने से लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर दिल्ली की हवा से आपका भी दम घुटने लगा है तो परेशान मत होइए और शुद्ध-ताजी, प्रदूषण मुक्त पहाड़ी हवा आपका इंतजार कर रही है. बस इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी.
दरअसल, कुछ कंपनियां आपके लिए देश-विदेश की साफ सुथरी हवा बेच रही हैं. जैसे अन्य सामान आप ऑनलाइन खरीदते हैं, वैसे ही हवा भी आप आसानी से अपने घर मंगा सकते हैं और दिल्ली की जहरीली हवा से निजात पा सकते हैं.
आप सोच रहे होंगे कि हवा बेचने का कारोबार विदेशी कंपनियां कर रही हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई देसी कंपनियां भी ताजी और शुद्ध हवा बेच रही हैं. इनमें हवा लीटर के हिसाब से मिलेगी. यह फिलहाल ऑनलाइन ही उपलब्ध है. कंपनियां जल्द ही इसे ओपन मार्केट में लाने का प्रयास कर रही हैं.
एक भारतीय कंपनी उत्तराखंड की पहाड़ियों का हवा बेच रही है. कंपनी के 10 लीटर हवा की कीमत 550 रुपए हैं. इससे आप 160 बार हवा ले सकते हैं. कंपनी उत्तराखंड के चमोली की हवा बेच रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने दो साइज में अपने हवा की बोतलों को लॉन्च किया है. एक बोतल 7.5 लीटर का है. इसकी कीमत 1499 रुपए हैं. वहीं कंपनी 15 लीटर हवाओं वाला एक अन्य बोतल भी बेच रही है. इसकी कीमत 1999 रुपए हैं.
कैसे करेंगे शुद्ध और ताजी हवा के बोतल का इस्तेमाल
शुद्ध और ताजी हवा की बोतल के साथ पंप मिल रहा है. यह मास्क की तरह ही होता है. मास्क को अपने मुंह पर सेट कर आप बोतल पर लगे बटन को पुश कर आसानी से हवा ले सकते हैं.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
मक्कल नीधि माईम प्रमुख कमल हासन ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया