यह साल जाने वाला है और नए साल के आने में बस एक ही दिन का समय बचा है. ऐसे में यह समय आने वाले साल को विदा कर नए साल को सलाम करने का है. यह ऐसा मौका होता है जब हर कोई जश्न मनाने की तैयारी में रहता है. ऐसे में इस जश्न की खुमारी में कई बार मामला बिगड़ जाता है और शराब के नशे में या खुशी में खो जाने से हादसों को भी हम अंजाने में दावत दे देते हैं. ऐसे में राजधानी वासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने क्रिएटिविटी से लोगों को इससे बचने के लिए सलाह दी है.
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल क्रिसमस के बाद से कई ट्वीट किए हैं. ये सारे ट्वीट काफी क्रिएटिव हैं और सब में कोई न कोई संदेश है. दिल्ली पुलिस ने अपने सबसे ताजे ट्वीट में एक फोटो डालते हुए लिखा है कि थोड़ी सी वाइन भी नहीं है फाइन. इसमें डॉन्ट ड्रिंक एंड डॉन्ट ड्राइव का मैसेज भी दिया गया है साथ ही साथ रोड सेफ्टी है जरूरी का हैशटैग भी है.
#RoadSafetyZarroriHai issi liye #YaDrinkYaDrive pic.twitter.com/NjtKXrl5A0
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 30, 2017
इस ट्वीट से पहले दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि प्लान है दारू चखना, तो गाड़ी घर ही रखना. एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि मत लगाओ रोड पर रेस, एक्सिडेंट में बिगड़ेगा फेस. सीरीज में किए गए एक अन्य ट्वीट मे मैसेज देने की कोशिस की गई है कि अगर ज्यादा पी लिए हैं तो कैब से जाए, खुद ड्राइव न करें. इस मैसेज में लिखा है कि दारू पे है भारी, तो लो कैब की सवारी.
#PeekeMatChalana pic.twitter.com/hXoOVXkUQX
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 29, 2017
Party ka agar bann jaye plan, toh cab se safely arrive. #RoadSafetyZarroriHai pic.twitter.com/9dpEOLXMwp
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 27, 2017
Your few moments of adrenaline can leave you sorry for the rest of the life! Don't drive rash or over speed. #RoadSafety pic.twitter.com/HqiJEcvFeH
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 26, 2017
क्रिसमस से पहले किए गए दिल्ली पुलिस के ट्वीट
Friday Mantra for #RoadSafety pic.twitter.com/vQm08cYbE9
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 15, 2017
Do a favor to your loved ones, Always follow traffic rules. #RoadSafetyZarooriHai pic.twitter.com/cFIBVPLopl
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 19, 2017
ऐसे ही कई ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने राजधानी वासियों को सतर्क और सचेत किया है. साथ ही साथ एक तरह से निर्देश दिया है कि इस जश्न के चक्कर में आप ऐसा न करें जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़े और रंग में भंग हो जाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.