live
S M L

मेरठ: अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा, 84 पिस्टल बरामद, 5 गिरफ्तार

इस छापे में बड़ी संख्या में अवैध हथियार गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है

Updated On: Oct 09, 2018 01:03 PM IST

FP Staff

0
मेरठ: अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा, 84 पिस्टल बरामद, 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल पुलिस ने सोमवार देर रात को मेरठ में एक अवैध हथियारों का निर्माण कर रही एक फैक्ट्री पर छापा मारा. इस छापे में बड़ी संख्या में अवैध हथियार गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने इस छापे में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

न्यूज18 की खबर के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के लखीपुरा में एक फैक्ट्री में अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा है. पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि यहां से अवैध हथियारों की सप्लाई होती है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे में सामने आया कि यहां तहखाने में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है और आपराधिक गतिविधियों के लिए यहां से हथियार सप्लाई भी किए जाते हैं.

कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस छापे में गिरफ्तार हुए पांच लोगों को लेकर दिल्ली के लिए निकल गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi