live
S M L

6 से 20 नवंबर के बीच सिग्नेचर ब्रिज पर कटे 1703 चलान: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने 6 नवंबर से 20 नवंबर के बीच सिगनेचर ब्रिज से गुजर रही 1703 गाड़ियों का चलान काटा है, 453 लोगों को बिना हेलमेट के पकड़ा है, वन वे नियमों का उल्लंघन करने वाली 263 केसेज दर्ज किए हैं

Updated On: Nov 24, 2018 08:16 PM IST

FP Staff

0
6 से 20 नवंबर के बीच सिग्नेचर ब्रिज पर कटे 1703 चलान: दिल्ली पुलिस

दिल्ली के बहुचर्चित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन को अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं कि दिल्ली पुलिस ने इस ब्रिज से गुजरते हुए वाहनों और उनके द्वारा की जा रही ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से जुड़ा एक चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसने 6 नवंबर से 20 नवंबर के बीच सिगनेचर ब्रिज से गुजर रही 1703 गाड़ियों का चलान काटा है, 453 लोगों को बिना हेलमेट के पकड़ा है, वन वे नियमों का उल्लंघन करने वाली 263 केसेज दर्ज किए हैं. वहीं 85 केस ट्रिपल राइडिंग, 48 ओवर स्पीडिंग और 123 गाड़ियों को क्रेन से उठा लिए गए.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब से सिगनेचर ब्रिज का उद्घाटन हुआ है, तब से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 12 ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. उद्घाटन के बाद ब्रिज में विभिन्न यातायात अपराधों के लिए 2000 से अधिक अभियोजन किया है.

इसके पूर्व यहां से एक्सीडेंट की खबर भी आ चुकी है.की एएनआई की खबर के मुताबिक,बीते शुक्रवार की सुबह दो लड़के ब्रिज पर बाइक स्टंट कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. तभी वो हादसे का शिकार हो गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi