दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात ठक-ठक गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. 'गुरुजी' के नाम से मशहूर इस शातिर के पास से पुलिस ने 8 लाख रुपए भी जब्त किया है. उसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार क्राइम ब्रांच ने 48 साल के कन्हैया उर्फ 'गुरुजी' को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना थी कि वो कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रेलवे स्टेशन से धर दबोचा. वो अपने गैंग के सदस्यों से चोरी की रकम लेकर आया था.
Crime Branch busted interstate “Thak-Thak”gang. Recovered Rs 8.1 Lacs & a weapon from the kingpin Kanahiyan @ Guruji. About 25 male/female members r in this gang who travel to different states & commit crime by using their unique MO. @DelhiPolice @CPDelhi #fightagaintcrime pic.twitter.com/xjySiRoAF4
— Bhishma Singh (@bhishamsingh24) March 18, 2018
क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले कन्हैया उर्फ गुरुजी ने दिल्ली के इंद्रपुरी में अपना ठिकाना बना रखा था.
'ठक-ठक' गैंग के सदस्य दिल्ली के अलावा देश के दूसरे बड़े शहरों में भी सक्रिय हैं. इसके गैंग में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं जो शातिराना ढंग से अपराध को अंजाम देती हैं. आरोपी कन्हैया इन सभी को ट्रेनिंग देने से लेकर उनके रहने आदी का इंतजाम करता था. उनके पकड़े जाने पर वो उन्हें कानूनी मदद भी मुहैया करवाता था.
'ठक-ठक' गैंग शातिराना अंदाज से वारदात को देता था अंजाम
'ठक-ठक' गैंग सदस्य चौक-चौराहे या रेड लाइट पर गाड़ियों में ठक-ठक आवाज कर, टायर पंचर कर या शीशे पर तेल या कुछ फेंक कर ड्राइवर का ध्यान भंग करते थे. वाहन चालक या उसमें सवार जब नीचे उतर कर गाड़ी चेक करता तो मौका देखकर वो बैग या कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते थे.
Modus Operandi(MO) of Thak-Thak gang is to divert the attention of driver by stopping him & take away bag/cash/mobile/ any other valuables from rear seat/bonnet etc
— Bhishma Singh (@bhishamsingh24) March 18, 2018
ऐसी दो-तीन वारदातें करने के बाद शातिरों की टीम 'गुरुजी' को खबर कर देती थी. इसके बाद गुरुजी फ्लाइट पकड़कर उस शहर में जाता और चोरी की रकम समेटकर फ्लाइट या ट्रेन से दिल्ली लौट आता था.
Once the gang collect sizeable amount/article thru several Thak Thak incidents then they call their leader Kanahiyan, who visit by flight to take the booty. This time he also brought one weapon. He reached Delhi by Rajdhani from Kolkata with amount & weapon.
— Bhishma Singh (@bhishamsingh24) March 18, 2018
कन्हैया उर्फ 'गुरुजी' अपने साथ हथियार भी रखता था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.