शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय के सामने एक दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि कॉन्स्टेबल ने अपनी ही सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सोहनवीर ने कथित रूप से अपनी ही सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली.
Delhi: Head constable Sohanveer allegedly committed suicide by shooting himself with his service revolver in the VIP parking lot of Delhi Secretariat, this morning. pic.twitter.com/uN0OHXGxuh
— ANI (@ANI) November 16, 2018
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह पुलिस को हेड कॉन्स्टेबल सोहनवीर का शव मिला. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोहनवीर ने अपनी ही सर्विस पिस्टल से खुद को माथे पर गोली मार ली है. पुलिस का कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई. दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में तैनात सोहनवीर की रात में वीआईपी पार्किंग लॉट में ड्यूटी थी.
पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवा रही है. साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है.
मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जेपीएन हॉस्पिटल भेज दिया गया है. सर्विस पिस्टल को भी जब्त कर लिया गय है.
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस मान रही है कि हेड कॉन्स्टेबल किसी बात को लेकर तनाव में रहा होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.