दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार इलाके में पिछले महीने एक कलेक्शन एजेंट की लूटपाट के बाद हुई उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में 26 वर्षीय एक उबर कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि अविनाश नाम के इस आरोपी कैब ड्राइवर को रविवार को गिरफ्तार किया गया. वो दिल्ली के ही पुल प्रह्लादपुर इलाके का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक इस अपराध में उसका साथी रहा भीखम फरार है.
पुलिस के अनुसार 19 सितंबर को दोनों ने कथित तौर पर 30 वर्षीय रघुवीर प्रसाद मीणा के साथ लूटपाट के बाद ओखला अंडरपास के पास उसकी हत्या कर दी थी. मृतक रघुवीर राइटर सेफगार्ड नाम की गैस कंपनी में बतौर कैश कलेक्शन एजेंट था.
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि रघुवीर दक्षिण दिल्ली स्थित कंपनी के अलग-अलग दफ्तरों से कलेक्शन करता था और उन पैसों को कंपनी के गुरुग्राम ऑफिस या उसके मोबाइल कैश वैन में जमा करा देता था.
घटना वाले दिन, मीणा ने लाल कुआं, ओखला और तुगलकाबाद एक्सटेंशन से 11,32,590 रुपए कलेक्शन किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पाया कि बाइक सवार दो लोग लगातार उसका पीछा कर रहे थे. यह दोनों संदिग्ध बाद में रघुवार के पास मौजूद बैग के साथ दिखे.
वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच बनवाया जिसके बाद रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दक्षिण-पूर्व के डीसीपी चिन्मॉय बिस्वाल ने कहा कि आरोपी अविनाश के पास से लूटे गए 81,600 रुपए बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अविनाश उबर कैब में ड्राइवर था. जल्दी अमीर बनने के लालच में उसने यूपी के इटावा के रहने वाले भीखम के साथ मिलकर रघुवीर मीणा को लूटने की योजना बनाई.
लोगों में अब इतना धैर्य नहीं रहा. जमाना तुरंत का है. एसएमएस और बीबीएम पत्रों के लिए चुनौती बनकर आए. भेजते ही ये फौरन ‘इनबॉक्स’ में टन्न से गिरते हैं.
पाकिस्तान को ‘दुष्ट देश’ करार देते हुए जेटली ने कहा कि यह हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है, जबकि दोषियों ने स्वयं हमले की जिम्मेदारी ली है और वे इसका श्रेय ले रहे हैं
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए