दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक कावड़िए को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर उन लोगों में शामिल था जिन्होंने पश्चिमी दिल्ली में एक कार को तोड़ा था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने के अपने वादे के मुताबिक हमने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी राहुल बोस को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय बोस पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर का निवासी है और उसे चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था.
Delhi: Police arrests one person in connection with the vandalisation of a vehicle by a group of 'kanwariyas' in Moti Nagar on August 7. pic.twitter.com/4kS9ZhqV6V
— ANI (@ANI) August 9, 2018
चश्मदीद के मुताबिक, कांवड़ियों ने पूरा रोड घेर रखा था और कार कांवड़िए के बैग से टच हुई थी. जिसके बाद यह पूरी घटना हुई.
मंगलवार को दिल्ली के मोतीनगर में कांवड़ियों ने एक कार के साथ जमकर तोड़फोड़ की. दरअसल ये कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे. मोती नगर इलाके में एक कांवड़िए की कांवड़ एक कार से टच हो गई. गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा मचा दिया. उन्होंने कार में जमकर तोड़फोड़ की. कार में एक लड़का और लड़की भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि कार लड़की चला रही थी.
वेस्ट दिल्ली के DCP ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दो कार सवार लोगों ने कांवड़िए को टक्कर मार दी थी जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ. एक कार सवार ने कांवड़िए को थप्पड़ मारा. पुलिस मौके पर 10 मिनट में पहुंच गई थी लेकिन कांवड़िए वहां से भाग गए थे.
Delhi:Car with 2 occupants pushed a kawar in Moti Nagar (7 Aug) that triggered altercation b/w kawars & occupants. When 1 occupant slapped a kawar, agitated kawars damaged car.Police arrived in 10 min but kawars had fled by then. Case registered: Vijay Kumar,DCP West Delhi Police pic.twitter.com/pQKnJTV9eJ
— ANI (@ANI) August 8, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.