दिल्ली के इंडिया गेट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है. लोग यहां पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. शहीदों के परिवार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए जंतर-मंतर पर समाज के अलग-अलग तबकों के सैकड़ों लोग जमा हुए और कैंडल मार्च निकाला. रविवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहने के कारण पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है.
Delhi: People in huge numbers gathered at India Gate to pay tribute to the CRPF personnel who lost their lives in #PulwamaAttack. pic.twitter.com/i26QZAgJIK
— ANI (@ANI) February 17, 2019
छात्रों, कॉरपोरेट कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने दो स्थानों पर इकट्ठा होकर मांग की कि पुलवामा हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को 'मुंहतोड़ जवाब' दिया जाए.
वहीं बीजेपी सांसद उदित राज ने इंडिया गेट पर एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कहा कि शहीदों की कुर्बानी ज़ाया नहीं जानी चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना चाहिए.
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा, 'प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे. विशेष तैनाती की गई थी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है. पर्याप्त संख्या में पीसीआर वैन और पराक्रम वैन तैनात की गई हैं. प्रदर्शन स्थलों पर रक्त दान शिविरों भी लगाए गए थे.'
नई दिल्ली महानगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने भी मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक शोक सभा का आयोजन किया था जहां लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.