दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएसआईएस से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य होने के शक में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों को 12 दिन के लिए एनआईए के रिमांड में सौंप दिया है. NIA ने आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए उनके 15 दिन की रिमांड की मांग की थी. बाद में कोर्ट ने सभी आरोपियों को 12 दिन की रिमांड में भेज दिया.
NIA raids matter: Delhi's Patiala House Court sends all the accused arrested by NIA to 12 days remand.
— ANI (@ANI) December 27, 2018
NIA raids matter: Delhi's Patiala House Court allows family members and parents of five accused to meet them inside the court.
— ANI (@ANI) December 27, 2018
इन सभी पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रचने का आरोप है. इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडेय के सामने पेश किया गया था. इसके बाद न्यायाधीश ने मामले में बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया. कोर्ट ने 5 आरोपियों के परिजनों और उनके माता-पिता को कोर्ट के अंदर उनसे मिलने की भी इजाजत दी.
सभी आरोपी दिल्ली और यूपी के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किए गए थे. मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में मुफ्ती मोहम्मद सुहैल उर्फ हजरत (29), अनास युनूस (24), राशिद जफर रक उर्फ जफर (23), सईद उर्फ सैयद (28), सईद का भाई जुबैर मलिक (20), जुबैर का भाई जैद (22), साकिब इफ्तेकार (26), मोहम्मद इरशाद(21) और मोहम्मद आजम (35) शामिल हैं. वहीं
अभियुक्त के वकील का कहना है- वे छात्र हैं. एनआईए ने जो बरामद किया है, उसमें ट्रैक्टर की पावर नोजल शामिल है जो उन्होंने लगाए और इसे रॉकेट लांचर कहा गया. जिसे वे विस्फोटक कहते हैं, वह वास्तव में सुतली बम है जिसका उपयोग दिवाली में किया जाता है. मामले में बहुत कुछ सजाया गया है.
NIA raids matter: Lawyer of the accused says, “They're students. What NIA has recovered includes tractor’s power nozzle which they planted&called it rocket launcher. What they're calling explosives are actually ‘sutli bombs’ that're used in Diwali. There is a lot of fabrication.” pic.twitter.com/YesPw9WpVG
— ANI (@ANI) December 27, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.